रांची. शिव शिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन के द्वारा पंचायत खेल मैदान बरतुआ में पांच दिवसीय दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज छह जनवरी से किया जा रहा है. 10 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए अर्चित आनंद को मुख्य संरक्षक चुना गया. उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार नगर व बड़ा शिल्ड, उप विजेता को 31 हजार व छोटा शिल्ड और सेमीफाइनल में हारी हुई टीम को 6100-6100 नगद व शिल्ड पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने के अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शनिवार को शिव शिष्य परिवार गुरगाइ ओरमांझी में जयडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद बेदिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से अर्चित आनंद, संतोष गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है