पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राजबांध स्थित दक्षिण कैनल पाड़ा में शनिवार सुबह एक महिला ने अपने पति की हत्या कर कांकसा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. महिला की बात सुनकर पुलिस भी चौंक गयी थी. महिला को लेकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर के भीतर उसके पति का शव पड़ा हुआ था. मृतक का नाम चुना कोड़ा (50) बताया गया है. वह पेशे से डेकोरेटर कर्मचारी था. आरोपी महिला का नाम अंबू कोड़ा है. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसने पति की हत्या की है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक चुना कोड़ा रात में नशा कर घर आया था. आधी रात को किसी बात पर पत्नी के साथ उसका झगड़ा हो गया. इसके बाद जब पति सो गया था तो उसने हंसुआ से गला रेत दिया. शनिवार सुबह घटना के प्रकाश में आने के बाद आरोपी महिला थाने चली गयी. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण हत्या हुई है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. घटना को लेकर इलाके के लोग भी अचंभित हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है