गूगल ने स्थानीय मीडिया की मदद के लिए बनाया कोष, करेगी मदद

वाशिंगटन दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कामकाज जारी रखने को लेकर संघर्ष कर रहे स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठानों की मदद के लिए वह आपात कोष शुरू करेगी. गूगल ने कोष की राशि का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि वह छोटे मीडिया से लेकर बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों को वित्तीय […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 3:42 AM

वाशिंगटन दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कामकाज जारी रखने को लेकर संघर्ष कर रहे स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठानों की मदद के लिए वह आपात कोष शुरू करेगी. गूगल ने कोष की राशि का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि वह छोटे मीडिया से लेकर बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों को वित्तीय मदद देगी.

अमेरिकी कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब आर्थिक कामकाज ठप होने और विज्ञापनों में कटौती के कारण कई मीडिया प्रतिष्ठान मुश्किल में हैं. गूगल न्यूज के उपाध्यक्ष रिचर्ड गिंगरास ने एक बयान में कहा कि स्थानीय खबर लोगों और समुदाय को आसपास की घटनाओं से जुड़े रहने को लेकर महत्वपूर्ण संसाधन है.

उन्होंने कहा कि आज ये मीडिया प्रतिष्ठान और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ये लोगों को स्थानीय ‘लॉकडाउन’ (बंद), रहने के स्थान आदि के बारे में अहम सूचना दे रहे हैं. गिंगरास ने कहा कि इस कोष से मीडिया प्रतिष्ठान संकट के समय और बेहतर खबर लोगों तक पहुंचा सकेंगे. इसके लिए मीडिया प्रतिष्ठानों से 29 अप्रैल तक आवेदन देने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version