Earthquake : नेपाल के निकट पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए शक्तिशाली भूकंप में 32 लोगों की मौत हो गई. चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि तिब्बत में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में 32 लोगों की जान गई है जबकि 38 घायल हुए हैं. सरकारी चैनल ‘सीसीटीवी’ ने डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टरी के हवाले से खबर दी है.

तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण की ओर से जानकारी दी गई कि नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तिब्बत क्षेत्र के पर्वतीय इलाके में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में आया. ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 रिकॉर्ड की. भूकंप के केंद्र के आसपास के क्षेत्र की औसत ऊंचाई करीब 4,200 मीटर (13,800 फुट) है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से पांच किलोमीटर के दायरे में बहुत कम लोग रहते हैं. भूकंप का केंद्र तिब्बत की राजधानी ल्हासा से 380 किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें : बिहार में भूकंप का Live Video देखिए, कैसे कुएं में पानी कांप रहा, घरती डोली तो घर से भागे लोग

‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

क्यों आता है भूकंप?

धरती 7 प्‍लेट्स से मिलकर बनी है. प्लेट्स लगातार घुमते रहते हैं. इसे प्‍लेट टैक्‍टॉनिकक या प्‍लेट विवर्तनिकी भी कहा जाता है. जहां पर ये प्‍लेट्स आपस में टकाराती हैं, वहां जोन फॉल्‍ट लाइन फॉल्‍ट होता है. प्लेट्स के लगातार आपस में टकराने से कोने मुड़ने लगते हैं. ज्यादा दबाव बनने पर टूटने का भी खतरा रहता है. ऐसी स्थिति में धरती से बहुत अधिक एनर्जी निकलती है, जो धरती से बाहर आने की कोशिश करती है. यही वजह है कि कभी-कभी अचानक धरती डोल जाती है और भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Earthquake Video : भूकंप के तेज झटके से डोली धरती, हिलने लगा होटल, देखें वीडियो