22.1 C
Ranchi
Monday, March 3, 2025 | 09:35 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Narendra Modi in Varanasi : ‘पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था’, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

Advertisement

Narendra Modi in Varanasi Live: पीएम मोदी आज यूपी के वाराणसी और सिद्धार्थनगर में 5200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का शुभारंभ किया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को चुनाव से पहले पूर्वांचल को साधने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पिछली सरकारों ने काशी को बेहाल छोड़ दिया था : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने काशी को बेहाल छोड़ दिया था. जितना काम बीते कुछ सालों में हुआ है, अगर पिछली सरकारों ने किया होता तो काशी की स्थिति ऐसी नहीं रहती, लेकिन उन्होंने तो काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया था. देश के 730 जिलों में इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब्स और देश में चिन्हित 3500 हजार ब्लॉक में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाई जाएंगी.

देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन-रात एक कर रहे हैं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है. देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन-रात एक कर रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना ने 2 करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया है. इलाज से जुड़ी अनेक परेशानियों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए हल किया जा रहा है. हमसे पहले जो सरकारे में रहे, उनके लिए स्वास्थ्य सेवा पैसा कमाने, घोटालों का जरिया रही है. गरीब की परेशानी देखकर भी, वो उनसे दूर भागते रहे.

पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 600 से अधिक जिलों में क्रिटिकल केयर से जुड़े 35 हजार से ज्यादा नए बेड तैयार किए जाएंगे. विरोधियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार जनता की परेशानी से भागती थी. अब ईमानदारी और ऊर्जा के साथ काम हो रहा है. पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था. अब विकास का पैसा विकास में जाता है.

पहले गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती थी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के इंफ्रास्ट्रकचर से जुड़े करीब 5,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स, इसमें सड़कों से लेकर, घाटों की सुंदरता, गंगा जी और वरुणा की साफ-सफाई, पुलों, पार्किंग स्थलों, बीएचयू में अनेक सुविधाएं शामिल हैं. इस स्वास्थ्य योजना का दूसरा पहलू, रोगों की जांच के लिए टेस्टिंग नेटवर्क से जुड़ा है. इस मिशन के तहत, बीमारियों की जांच, उनकी निगरानी कैसे हो, इसके लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती थी. आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रा मिशन हेल्थ केयर सिस्टम ने पुरानी सरकारों मे रही कमी को पूरा करने के लिए एक समाधान का रास्ता दिया है.

अब फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी : पीएम मोदी

आगे रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी. इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

विरोधियों पर निशाना 

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी से शुरु होने जा रही योजनाओं में महादेव का आशीर्वाद है, वहां कल्याण ही कल्याण है, सफलता ही सफलता है. जब महादेव का साथ हो तो वहां दुख और कष्ट सब खत्म हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद के लंबे कालखंड में आरोग्य पर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी. देश में जिनकी लंबे समय तक सरकारें रहीं, उन्होंने देश के हेल्थकेयर सिस्टम के संपूर्ण विकास के बजाय, उसे सुविधाओं से वंचित रखा.

इतनी बड़ी योजना की शुरुआत के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में तो शिव और शक्ति साक्षात निवास करते हैं, फिर स्वास्थ्य से जुड़ी इतनी बड़ी योजना की शुरुआत के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है.

भोजपुरी में संबोधन 

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत भोजपुरी में की और कहा कि बाबा विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा के नगरी काशी के पुण्य भूमि के सभी बंधुअन और भगिनी लोगन के प्रणाम बा. दीपावली, देव दीपावली, अन्नकूट, भैयादूज, प्रकाश उत्सव और आवे वाले डाला छठ क आप सब लोगन के बहुत-बहुत शुभकामना.

जहां महादेव का आशीर्वाद हो वहां कल्याण ही कल्याण: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के मेरे भाईयो और बहनों आज दो कार्यक्रम हो रहे हैं. एक भारत का और दूसरा कार्यक्रम काशी एवं पूर्वांचल का हो रहा है. दोनों कार्यक्रम को जोड़ें तो करीब 75 हजार करोड़ का कार्यक्रम आज शुरू होने जा रहा है. ये काशी और महादेव की कृपा से हो रहा है. जहां महादेव का आशीर्वाद हो वहां कल्याण ही कल्याण है.

कोरोना वैक्सीन की चर्चा पीएम मोदी ने की 

वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ने कोरोना महामारी से अपनी लड़ाई में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया. बाबा विश्‍वनाथ के आशीर्वाद और मां गंगा की कृपा से सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन का अभियान आगे बढ़ रहा है.

हर हर महादेव से पीएम मोदी ने रैली में जोश भरा

हर हर महादेव से पीएम मोदी ने रैली में जोश भरा और वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली, देव दिवाली सहित डाला छठ की आपको शुभकामनाएं

5100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64 हजार करोड़ की बड़ी हेल्थ इंफ्रा मिशन के लिए यूपी की धरती काशी से इस परियोजना को प्रारंभ किया है. मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. काशी के प्रति आत्मीयता, काशी के विकास और काशी के धरोहर के संरक्षण के प्रति पीएम मोदी का जो मत रहा है, उससे हर व्यक्ति परिचित है. आज 5100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण काशी में किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहनीय काम किया. आज पीएम मोदी काशी आये हैं. काशी को बदलते हुए पूरी दुनिया ने देखा है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ कर दिया है. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी का काशी में स्वागत : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि मैं पीएम मोदी का काशी में स्वागत करता हूं.

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में स्वागत किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ थोड़ी देर में करने वाले हैं. साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए 5200 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

पंडाल के बाहर भी भीड़

पंडाल के बाहर भी जनता की भीड़ नजर आ रही है.

Narendra Modi In Varanasi : 'पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था', वाराणसी में बोले पीएम मोदी
Narendra modi in varanasi : 'पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था', वाराणसी में बोले पीएम मोदी 1

रैली में भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं. रैली में भारी भीड़ नजर आ रही है.

Narendra Modi In Varanasi : 'पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था', वाराणसी में बोले पीएम मोदी
Narendra modi in varanasi : 'पहले विकास का पैसा भ्रष्‍टाचार में जाता था', वाराणसी में बोले पीएम मोदी 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं

दीपावली से ठीक पहले बनारस के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. करीब डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में पीएम मोदी वाराणसी की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे.

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे

पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे.

विरोधियों पर हमला 

सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो पहले थे उनकी प्राथमिकता अपने लिए कमाना और अपने परिवार की तिजोरी भरना था. हमारी प्राथमिकता गरीब का पैसा बचाना और गरीब के परिवार को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता.

9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से क़रीब 2500 नए बेड तैयार हुए

प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से क़रीब 2500 नए बेड तैयार हुए हैं, 5,000 से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं. इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है. जिस पूर्वांचल को पहले की सरकारों ने बीमारियों से जूझने के लिए छोड़ दिया था, वो ही अब पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा. जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, वो ही पूर्वांचल पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है.

पहले भ्रष्‍टाचार की साइकिल चौबीस घंटे चलती रहती थी

पहले की सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया. विकास के कार्यों में वह राजनीति ले आती है. क्या किसी को याद है कि एक साथ कभी इतने सारे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया हो. नहीं ना...पहले की सरकार अपने परिवार का तिजोरी भरती थी लेकिन हमारा उद्देश्‍य दूसरा है. हम गरीबों को देखते हैं. जो पहले सरकार में थे वो डिस्पेंसरी का उद्घाटन करके बैठ जाते थे. इसके बाद लोग आस लगा के बैठ जाते थे. सपा पर इशारों-इशारों में हमला करते हुए कहा कि पहले भ्रष्‍टाचार की साइकिल चौबीस घंटे चलती रहती थी.

पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ की

पीएम मोदी ने कहा कि जिस पूर्वांचल की छवि को पिछली सरकार ने खराब कर दिया गया था. वहीं पूर्वांचल अब नया उजाला देने वाला है. पूर्वांचल को बीमारी से जूझने की लिए छोड़ दिया गया था. उस वक्त योगी जी सीएम नहीं थे वो केवल एक सांसद थे. जब योगी जी को आपने सेवा का मौका दिया तो उन्होंने आपके विश्‍वास को टूटने नहीं दिया. वे गरीब का दर्द समझते हैं. स्वास्थय सेवा पर यूपी सरकार का फोकस है. पहले बीमार पड़ने पर लोग बड़े शहर का रुख करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.

पूर्वांचल को आरोग्य का डबल डोज

मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के बाद बोले पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल को नया उपहार दिया गया है. स्वस्थ मिशन आगे बढ़ रहा है. पूर्वांचल को आरोग्य का डबल डोज दिया गया.

पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर ज़िलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है.

मृतकों के लिए अस्पताल श्रद्धांजलि: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जिन्होंने दम तोड़ा था, उनके लिए अस्पताल एक श्रद्धांजलि के जैसी है.

बीजेपी ने झोंकी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा जाने के लिए मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मध्यमेश्वर मंडल के कार्यकर्ता पहुंचे. इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

पीएम मोदी की वाराणसी यात्रा पर सीएम का ट्वीट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- पीएम मोदी वाराणसी में 5,189 करोड़ की लागत से 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री जी 64,000 करोड़ लागत की ऐतिहासिक ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का शुभारंभ भी करेंगे.

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी, हवाई अड्डा पर स्वागत 

पीएम मोदी गोरखपुर पहुंच चुके हैं. सीएम योगी ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

पूर्वांचल साधने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी वाराणसी और सिद्धार्थनगर दौरे पर आ रहे हैं. यहां पर पीएम नौ मेडिकल कॉलेज और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम को बीजेपी की पूर्वांचल साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारसी ज़रदोज़ी के दुपट्टे से होगा अभिनन्दन, जानें खासियत

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से पहुंचेंगे वाराणसी

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे और जनसभा स्थल से ही ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने वाराणसी और सिद्धार्थनगर दौरे से पहले ट्वीट किया है. ट्वीट में पीएम मोदी लिखा है कि यूपी में नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम और कई जिलों में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा.

बनारसी ज़रदोज़ी के दुपट्टे से होगा प्रधानमंत्री का अभिनन्दन

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका अभिनन्दन नगर के जीआई टैग उत्पाद जरदोज़ी से तैयार से किया जायेगा. गौरतलब है कि हाल ही में बनारसी जरदोज़ी क्राफ्ट को जीआई टैग मिला है और अब यह देश की बौद्धिक सम्पदा का आधिकारिक हिस्सा है.

सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. पिछले दिनों ही यूपी को नौ मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति मिली थी.

सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

पीएम मोदी (PM Modi) की रैली को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है. वहीं पुलिस ने सपा, कांग्रेस और आप के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है. वाराणसी में पीएम की रैली से पहले सीएम योगी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.

PM Modi के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, विपक्षी नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए रूट डायवर्ट

पीएम मोदी की वाराणसी दौरे को देखते हुए जनपद गाजीपुर की तरफ से आने वाले सभी बड़े/छोटे वाहन संदहा से रिंग रोड-वाजिदपुर चौराहा-रिंग रोड फेज-2 होते हुए जनसभा स्थल तक जाएंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर