18.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 09:43 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल

Advertisement

नये साल के स्वागत में निजी होटलों में भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक पार्टी चलती रही. शनिवार को भी पिकनिक स्पॉट पर भीड़ देखी गयी. डीजे की धुन पर नौजवानों की टोली थिरकती दिखी. कुल मिलाकर साल की विदाई व स्वागत का दस्तूर एक साथ मिलने से खुशी दोगुनी देखी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad News: 2022 के आखिरी दिन निकला सूर्य ढल गया और समय एक कदम बढ़ा कर 2023 में प्रवेश कर गया. देखो, नया साल आ गया. नया साल यानी नयी सोच, नयी दिशा, नया जीवन प्रवाह… जो बीत गया सो बीत गया, अब जो है वो नया साल है. इसी सोच के साथ धनबादवासियों ने नये साल का स्वागत किया. उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में धनबाद क्लब और यूनियन क्लब रंगा दिखा. नये साल के स्वागत में निजी होटलों में भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक पार्टी चलती रही. इससे पहले शनिवार को भी पिकनिक स्पॉट पर भीड़ देखी गयी. डीजे की धुन पर नौजवानों की टोली थिरकती दिखी. कुल मिलाकर साल की विदाई व स्वागत का दस्तूर एक साथ मिलने से खुशी दोगुनी देखी.

- Advertisement -
यूनियन क्लब में बॉलीवुड गायिका जसलीन मथारू ने मचाया धमाल

यूनियन क्लब में लोगों ने मशहूर कलाकार जसलीन मथारू के गीतों के साथ नये साल का स्वागत किया. जसलीन ने म्युजिकल नाइट में सुरों का ऐसा जलवा बिखेरा कि दर्शक झूम उठे. फिल्मी गानों के जरिए वॉलीवुड गायिका ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ”दिल पर पत्थर रखकर मुंह में मेकअप कर लिया…”, ”चिटिया कलाईयां वे…”, ”बीड़ी जलाइले जिगर से पिया…” आदि बॉलीवुड गीतों पर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाये. यूनियन क्लब में करीब दो घंटे तक जसलीन ने अपने गीतों की शृंखला जारी रखी. डांस कर रहे अन्य कलाकारों की प्रस्तुति ने भी दर्शकों को रोमांचित किया. इससे पूर्व उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

Undefined
Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल 6
पूजा रॉय के साथ लगाये ठुमके

जसलीन मथारू के परफॉर्मेंस से पूर्व नृत्यांगना पूजा रॉय ने अलग-अलग गीतों पर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं… गाने से नृत्य की शुरुआत की. इसके बाद ”आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाए…”, ”दरवाजे को कुंडी मारों बाहर ना कोई जा ना पाए..”, ”दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है…” आदि गीतों पर शानदार नृत्य कर लोगों को खूब झुमाया.

Undefined
Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल 7
धनबाद क्लब में वॉलीवुड सिंगर अदिति सिंह शर्मा ने झुमाया

धनबाद क्लब में घड़ी की सुई जैसे ही रात 12 बजे पर पहुंची, वैसे ही चारों ओर मंजर खुशनुमा हो गया. धनबाद क्लब में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज के साथ सभी ने साल 2022 को विदाई देते हुए एक दूसरे को गले लगाकर नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं दीं. यहां बॉलीवुड सिंगर अदिति सिंह शर्मा की गायिकी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. उनके गाए गीतों पर लोग जमकर थिरके. अपनों के साथ मस्ती और धमाल मचाया गया. अदिति के गाये गाने ”धूम मचा ले धूम धूम…”, ”मैं तेनु समझावां ना…”, ”पहला नशा, पहला खुमार, नया प्यार है, नया इंतजार…”, ”तुमसे ही दिन होता है, तुमसे ही शाम आती है…”, ”केशरिया तेरा इश्क है पिया…” जैसे गानों पर लोग देर रात तक झूमते रहे. अदिति एंड ग्रुप के कार्यक्रम को देखने के लिए बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी उत्साहित थे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पंडाल लोगों से भर चुका था. लोग दो वर्षों के बाद नए साल का जश्न झूमते गाते हुए मना रहे थे. इस मौके पर धनबाद क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने परिवार के साथ नए साल के जश्न में शामिल थे.

Undefined
Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल 8
प्रभात खबर न्यू इयर कार्निवाल में लें हिस्सा भेजें ग्रीटिंक्स कार्ड

न्यू ईयर के अवसर पर प्रभात खबर पाठकों के लिए न्यू इयर कार्निवाल का आयोजन कर रहा है. इसके तहत न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कॉन्टेस्ट में आप हिस्सा ले सकते हैं. प्रभात खबर के वाट्सएप्प नंबर पर अपनी एंट्री भेज कर कांटेस्ट में भाग लें. चयनित तस्वीर और ग्रीटिंग कार्ड प्रभात खबर में प्रकाशित की जायेगी.

न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कांटेस्ट : आपको अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बना कर कुछ पॉजिटिव कोट्स लिखने होंगे और उसकी तस्वीर खींच कर प्रभात खबर के वाट्सएप्प नंबर 9031942893 भेजना है. एंट्री भेजते समय अपना नाम, कक्षा, उम्र और पता जरूर लिखे.

Undefined
Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल 9
मंदिर में भगवान का दर्शन कर करेंगे नये साल का स्वागत

कई लोग भगवान के दर्शन के साथ नये साल का स्वागत करेंगे. इसके लिए धनबाद के मंदिरों में भी तैयारी की गयी है. शक्ति मंदिर व अन्य मंदिर में मंगला आरती के साथ सुबह पांच बजे सुबह में मंदिर के पट खोल दिये जायेंगे. पूरे दिन भक्तों के लिए मां का दरबार खुला रहेगा. शक्ति मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पूरे मंदिर को ताजा फूलों से सजाया गया है. माता रानी का दरबार एवं अन्य देवी देवताओं के दरबार को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया : महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन होगी. रविवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा होने की संभावना है. सुबह और संध्या में महाआरती होगी. पांच सौ एक किलो दूध का खीर का भोग लगेगा. खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय ने बताया : मंगला आरती के साथ ही पट जायेगी. महाआरती होगी. भूईफोड़ मंदिर में भी नववर्ष पर महाआरती होगी. राम मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा ने बताया कि भक्तों के लिए मंदिर का पट खुला रहेगा. प्रभु राम, मां भगवती की पूजा अर्चना की जायेगी.

Undefined
Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल 10

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें