20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:32 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बंगाल के 21.79 लाख किसानों मिलेंगे 18-18 हजार रुपये! ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Advertisement

Bengal News, PM-Kisan, Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 21.79 लाख किसानों को 18-18 हजार रुपये दें. ममता ने कहा है कि आपने बंगाल यात्रा के दौरान बार-बार कहा है कि किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया 18-18 हजार रुपया देंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 21.79 लाख किसानों को 18-18 हजार रुपये दें. ममता ने कहा है कि आपने बंगाल यात्रा के दौरान बार-बार कहा है कि किसानों को पीएम किसान योजना का बकाया 18-18 हजार रुपया देंगे. कृपया संबद्ध मंत्रालय को इस बारे में निर्देशित करें.

ममता बनर्जी की ओर से 6 मई, 2021 को प्रधानमंत्री को संबोधित एक चिट्ठी को न्यूज एजेंसी ने ट्वीट किया है. इसमें ममता बनर्जी ने लिखा है कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को 31 दिसंबर 2020 को चिट्ठी लिखकर पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) का लाभ बंगाल के सभी किसानों को देने का आग्रह किया था. इस संबंध में कई बार चिट्ठी लिखी गयी, लेकिन उस पर कृषि विभाग ने फैसला नहीं लिया.

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक 5 महीने पहले ही राज्य सरकार ने स्टेट नोडल एजेंसी और स्टेट नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर दी. साथ ही दो बैंक अकाउंट (स्टेट नेशनल अकाउंट और एडमिनिस्ट्रेटिव अकाउंट) भी खोले गये. कृषि मंत्रालय को इसका पूरा विवरण उपलब्ध कराया गया.

Also Read: बंगाल में हिंसा बेलगाम, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण पर पश्चिमी मेदिनीपुर में हमला, Video वायरल

ममता बनर्जी ने कहा कि जिन 21.79 लाख किसानों ने पीएम किसान योजना के लिए अपना नाम पंजीकृत करवाया है, उनमें से 14.91 लाख लोगों के नाम पोर्टल पर 5 नवंबर 2020 को ही अपलोड कर दिये गये. इन नामों का वेरिफिकेशन हो चुका है और 9.84 लाख डाटा पीएफएमएस के लिए तैयार हैं.

ममता बनर्जी ने इसके साथ ही अपनी सरकार की ओर से चलायी जा रही कृषक बंधु स्कीम की तारीफ भी की है. कहा है कि दिसंबर, 2018 में बंगाल सरकार ने इस योजा की घोषणा की थी और इसके तहत 57.67 लाख किसानों को अब तक 1,498 करोड़ रुपये का वितरण योग्य किसानों के बीच किया जा चुका है.

Also Read: Breaking News : ममता बनर्जी का ऐलान-बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गये लोगों को मिलेगा दो लाख का मुआवजा

ममता बनर्जी ने आगे लिखा है कि 242 करोड़ रुपये ऐसे परिवारों को दिये गये हैं, जहां 60 साल से कम उम्र में किसान की मौत हो गयी. ये आंकड़े फरवरी, 2021 तक के हैं. ममता बनर्जी ने लिखा है कि उनकी सरकार की योजना का लाभ राज्य के सभी किसानों को मिल रहा है. दूसरी तरफ, केंद्र की पीएम-किसान योजना का लाभ सभी लोगों को नहीं मिल रहा.

पीएम-किसान का इनको नहीं मिलता लाभ

ममता ने कहा है कि बटाईदारों को, पेंशन पाने वालों को, नौकरीपेशा, रिटायर्ड कामगारों, इनकम टैक्स देने वालों को केंद्र की योजना से वंचित कर दिया गया है. दूसरी तरफ, बंगाल सरकार की कृषक बंधु योजना में 60 साल से कम उम्र में किसानों के निधन पर उनके लिए 2 लाख रुपये की सहायता देने का प्रावधान किया गया है.

Also Read: शपथ लेते ही मुश्किल में ममता बनर्जी! चुनाव के बाद हिंसा की जांच के लिए केंद्र की टीम बंगाल पहुंची

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वह कृषि मंत्रालय से कहें कि वह 21.79 लाख किसानों का पूरा डाटा जारी करे. साथ ही उनके हिस्से का 18-18 हजार रुपये का फंड भी जारी करे. ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने चुनाव से पहले कहा था कि भाजपा की सरकार बंगाल में बनी, तो यहां के किसानों के खातों में तीन साल का बकाया 18 हजार रुपये भी भेज दिया जायेगा.

बंगाल चुनाव 2021 में भाजपा की हुई है हार

बंगाल चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुरी तरह से पराजित हुई है. 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा महज 77 सीटें ही जीत पायी. हालांकि, यह भी उसकी बहुत बड़ी जीत है. 2016 में उसने सिर्फ 3 सीटें जीतीं थीं. वहं, तृणमूल कांग्रेस ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 213 सीटों के साथ सत्ता में वापसी की.

यही वजह है कि शपथ लेने के साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. भाजपा हार पर मंथन भी शुरू नहीं कर पायी है और ममता बनर्जी ने अपने एजेंडा पर काम करना शुरू कर दिया है.

Also Read: गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से हिंसा पर फिर मांगी रिपोर्ट, ममता को सताने लगा राष्ट्रपति शासन का डर

Posted By : Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें