38.9 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025 | 12:31 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Brigade Rally : एतो राग केनो दीदी? ममता बनर्जी के रावण-दैत्य वाले बयान पर पीएम ने उठाया सवाल

Advertisement

Brigade Rally LIVE Update |PM Narendra modi Share stage with Mithun Chakraborty : ब्रिगेड रैली के मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पीएम ने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि ममता दीदी की स्कूटी इस बार नंदीग्राम में ही गिरेगी. पीएम ने इस दौरान लेफ्ट और कांग्रेस पर भी हमला बोला. इससे पहले, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड पर पहुंचे. यहां पर कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को भाजपा की सदस्यता दिलाई. वहीं ब्रिगेड रैली में बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है. अर्जुन सिंह ने कहा है कि ममता दीदी की पार्टी इस बार बंगाल से साफ हो जाएगी. पीएम मोदी की रैली से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आ रहा है- PM Modi

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के दैत्य और रावण वाले बयान पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. उन्होंने कहा कि दीदी का रिमोट कंट्रोल अब उनके पास नहीं रहा.

खेला होबे पर बोले पीएम

ब्रिगेड की रैली से पीएम मोदी ने कहा ये लोग अब कह रहे हैं, खेला होबे. बताइए अब क्या खेला होगा? पीएम ने कहा करप्शन के नाम पर ये लोग खेल रहे थे. सत्ता में बैठे लोगों ने भावनाओं से खेला है.

आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना- पीएम ने उठाया सवाल

नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.

पीएम का लेफ्ट पर वार

ब्रिगेड की रैली से पीएम मोदी लेफ्ट पर भी वार किया. पीएम मोदी ने कहा, आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी.आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई. इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ! अब बताइए कि ये काला हाथ गोरा हो गया?

टीएमसी सरकार पर निशाना

पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कोी परिवर्तन नहीं आया है. यहां रोजगार की स्थिति में परिवर्तन नहीं हुआ है.

आपका दिल जीतते रहेंगे- PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि नगर पंचायत और नगर निगम में पारदर्शिता की जरूरत है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को यहां की सरकार ने तहस नहस किया है. पीएम ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे. अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा.'

आसोल पोरिबर्तन का मतलब सिर्फ बदलाव नहीं - पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का.

हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.

बंगाल को चाहिए आसोल पोरिबर्तन

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में लोगों को आसोल पोरिबर्तन चाहिए. उन्होंने कहा कि आसोल पोरिबर्तन के लिए ही युवा यहां पर आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद आपकी बात सुनी जाएगी.

दीदी ने भरोसा तोड़ दिया- पीएम

बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया.

बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.

ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला- पीएम

पीएम मोदी ने ब्रिगेड रैली में कहा, 'राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है.'

संबोधन शुरू

पीएम मोदी का ब्रिगेड रैली में संबोधन शुरू हो गया है. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने उनका मंच पर स्वागत किया.

ब्रिगेड पहुंचे पीएम

पीएम मोदी ब्रिगेड के मंच पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के आने पर बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी स्वाग्तम के नारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

रेसकोर्स ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतर गया

रेसकोर्स ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतर गया है. अब से कुछ देर में पीएम मोदी मंच पर पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

मिथुन चक्रवर्ती का नया डायलॉग

ब्रिगेड रैली के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने नया डायलॉग दिया. कहा मैं ढोर सांप नहीं हूं. मैं दो मुंहा सांप भी नहीं हूं. मैं कोबरा हूं, एक बार काटा, तो घर में तस्वीर लग जाएगी. मैं हमेशा हरहाल में आपके साथ रहूंगा.

ब्रिगेड रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा

ब्रिगेड रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि कोई आपका हक नहीं छीनेगा, जो छीनेगा उसे छोड़ूंगा नहीं. इस दौरान मिथुन ने बीजेपी में शामिल होने को गर्व के रूप में बताया. मिथुन ने आगे कहा कि मारूंगा यहां पर और गिरोगे श्मशान में.

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी

बंगाल में रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी रैली स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं मंच पर संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जो आज खुद को बंगाल की बेटी कहती हैं, वो दरअसल बंग्लादेशी घुसपैठियों की खाला है.

बीजेपी के हुए मिथुन

पीएम मोदी के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. मिथुन चक्रवर्ती इस दौरान बीजेपी का झंडा लहराते हुए भी दिखे. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती एक समय में तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा का सांसद रह चुके हैं.

मैजिक होबे- लॉकेट

हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इस बार खेला नहीं होगा, जबकि बंगाल की जनता मैजिक करेगा. लॉकेट ने इस दौरान बंगाल की बेटी को लेकर ममता पर निशाना भी साधा.

ब्रिगेड रैली में अब दिनेश त्रिवेदी पहुंचे

पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में अब दिनेश त्रिवेदी पहुंच गए हैं. दिनेश त्रिवेदी के पहुंचने के बाद मंच पर बैरकुपर के सांसद अर्जुन सिंह भाषण दे रहे हैं. अर्जुन सिंह अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा रहे हैं.

अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे

ब्रिगेड मैदान की रैली में अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आने के बाद बंगाली बाबू मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी.

आसोल पोरीबोर्टन' के लिए यह समय बीजेपी का समय है: लॉकेट चटर्जी

बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने पीएम मोदी की रैली को लेकर ट्वीट कर कहा है कि आजादी के इतने सालों बाद भी बंगाल वंचित और शोषण से त्रस्त है! बंगाल की जनता ने अभी तक इन भ्रष्ट सरकारों के कारण वास्तविक स्वतंत्रता का स्वाद नहीं चखा है! 'आसोल पोरीबोर्टन' के लिए यह समय बीजेपी का समय है.

मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता ब्रिगेड मैदान पहुंच चुके हैं. वो मंच पर मौजूद है. मंच पर मौजूद नेताओं ने उनका अभिनंदन किया.

ब्रिगेड मैदान में उमड़ा लोगों की हुजूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के कोने कोने से लोग आ रहे हैं. ब्रिगेड मैदान में लोगों का हुूजूम उमड़ पड़ा है. तस्वीरों में ब्रिगेड मैदान

रैली स्थल के लिए रवाना हुए मिथुन चक्रवर्ती

ब्रिगेड मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लअ फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती निकल चुके हैं.

ब्रिगेड मैदान में लोगों का आना शुरू

ब्रिगेड मैदान में लोगों का आना शुरू हो गया है. बंगाल के दूरदराज से लोग बसों ओर ट्रेनों में भरभरकर आ रहे हैं. वहीं पीएम मोदी भी अब से कुछ देर बाद ब्रिगेड मैदान पहुंचेंगे.

घर घर जाकर निमंत्रण पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को होने वाली सभा भाजपा के सांसद और सभी नेता घर घर जाकर निमंत्रण पत्र प्रदान कर रहे हैं. शनिवार को इसी क्रम में, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री के गढ़ भवानीपुर में घर-घर जाकर लोगों के बीच निमंत्रण कार्ड बांटे.

47 लोगों की बैठने की व्यवस्था

ब्रिगेड रैली की मंच पर पीएम मोदी, मिथुन चक्रवर्ती सहित 47 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच पर पार्टी सांसद, केंद्रीय पदाधिकारी, विधायक आदि को जगह मिलेगी.

ममता बनर्जी के खिलाफ आज पीएम मोदी के मंच से एक्टर मिथुन चक्रवर्ती चुनावी बिगुल फूकेंगे

ममता बनर्जी के खिलाफ आज पीएम मोदी के मंच से एक्टर मिथुन चक्रवर्ती चुनावी बिगुल फूकेंगे. बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी पहुंची

भाजपा और तृणमूल के धुरंधर नेता अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करेंगे. कोलकाता स्थित ब्रिगेड मैदान में जहां पीएम मोदी जनसभा करेंगे, वहीं सिलीगुड़ी में तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोड शो निकालेंगी. इसके लिए शनिवार दोपहर में मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी पहुंच गयीं.

ममता आज सिलिगुड़ी में

पीएम मोदी जहां आज ब्रिगेड मैदान से मेगा रैली करेंगे. वहीं ममता बनर्जी आज सिलिगुड़ी में चुनावी अभियान का आगाज करेंगी. ममता बनर्जी सिलिगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

1,500 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

बताया जा रहा है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड और उससे सटे इलाकों में करीब 1,500 सीसीटीवी कैमरों से कोलकाता पुलिस के साथ विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारी निगरानी करेंगे. सूत्रों के अनुसार, मुख्य मंच के पीछे एक केंद्रीय निगरानी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. साथ ही मंच के सामने त्रिस्तरीय बैरिकेड किये जायेंगे. मुख्य मंच के साथ दो और छोटे मंच होंगे, जिनमें से एक स्थानीय भाजपा नेताओं के लिए होगा. दूसरा मंच मीडियाकर्मियों के लिए होगा. बता दें कि एसपीजी के अधिकारी पहले ही सभा स्थल का दौरा कर चुके हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भाजपा की ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. प्रदेश भाजपा ने सभा की पूरी तैयारी कर ली है. सभा में प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे, इसको ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

ब्रिगेड मैदान से हुंकार भरेंगे

पीएम मोदी आज पहली बार विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा के बाद आज पहली बार रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बंगाल चुनाव में आज कोलकाता की ब्रिगेड मैदान से हुंकार भरेंगे.

वोटिंग से पहले केंद्रीय बल पहुंच रही है बंगाल

बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं. विभिन्न विधानसभा केंद्रों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 125 कंपनियां पहुंच गयी है. पहले चरण के मतदान से पूर्व बंगाल में केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियां पहुंच रही हैं.

उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से भी सैकड़ों बसें रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड सभा को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के आने को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. इसी क्रम में कुछ जिलों में बुक की गयीं बसों को रद्द करवाने का आरोप सामने आया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने बस मालिकों पर दबाव बना कर कई बसों को रद्द करवाया है. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से भी सैकड़ों बसों को रद्द किये जाने से नाराज भाजपा समर्थक सड़क पर उतर आये हैं

राजीव बनर्जी के काफिले को घेर कर विरोध प्रदर्शन

हावड़ा में भाजपा नेता राजीव बनर्जी के काफिले को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. राजीव को काला झंडा दिखाने के साथ प्रदर्शनकारियों ने गौ बैक के नारे भी लगाये. इसे लेकर इलाके मे तनाव फैल गया. इसके बाद, स्थिति को बिगड़ता देख राजीव के सुरक्षा में तैनात केंद्रील बल के जवान ने एक प्रदर्शनकारी के ऊपर लाठीचार्ज किया. इसके बाद, स्थिति और बिगड़ गयी. लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरोध शुरू किया. हालांकि, राजीव बनर्जी को पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया

10 लाख भीड़ जुटाने का दावा

बता दें कि पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में मेगा रैली है. पार्टी का दावा है कि रैली में 10 लाख लोगों को लाएंगे. वहीं रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेता लगातार जायजा लेते दिखे. खुद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कई बार ब्रिगेड मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

भाजपा ने 3 ट्रेनें किराये पर ली है

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 मार्च) को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 3 ट्रेनें किराये पर ली है. बताया जा रहा है कि इसके लिए 66 लाख रुपये का भुगतान रेलवे को किया जायेगा.

ब्रिगेड में रैली आज

पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली बार कोलकाता की ब्रिगेड रैली मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने तीन ट्रेनों का भी बुकिंग कराया है.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels