गढ़वा : बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गढ़वा जिला मुख्यालय में 12 घंटे से ब्लैकआउट है. मंगलवार की देर शाम आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के बाद से ही पूरे शहर में अंधेरा छाया हुआ है. बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है.
मंगलवार (5 मई, 2020) की रात को अंधी-तूफान में 33 हजार का पोल व तार कई जगह से टूट गया. इसकी वजह से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. श्री बंशीधर नगर में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में विनोद ठाकुर के घर की छत उड़ गयी. वार्ड 5 में छत से पानी गिरने लगा.
![आंधी-तूफान और बारिश के बाद गढ़वा में 12 घंटे से ब्लैक आउट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/870a21d5-dc4e-439d-a9ad-255137a093c3/meral_weather.jpg)
श्री बंशीधर नगर के अलावा रमकंडा, मेराल और रमना में भी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है. रमकंडा में कई जगहों पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटने की सूचना है.रमकंडा में आंधी-तूफान के साथ रात में तेज बारिश हुई. यहां बड़े पैमाने पर किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी नुकसान हुआ है.
मेराल में भी आंधी-तूफान व बारिश ने कहर बरपाया. कई जगहों पर पेड़ उखड़कर और कहीं टूटकर गिर गये. कई घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, रमना प्रखंड में भी तेज बारिश हुई.
![आंधी-तूफान और बारिश के बाद गढ़वा में 12 घंटे से ब्लैक आउट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/84e616d0-b427-4651-927b-5cba6984d30c/rain_in_garhwa.jpg)
रमना प्रखंड में भी बारिश और आंधी-तूफान से काफी नुकान की खबर आयी है. रमना में एक व्यक्ति के घर पर विशाल आम का पेड़ गिर गया. इसमें घर के लोग बाल-बाल बच गये. उधर, प्रखंड के कई इलाकों में जगह-जगह बिजली का पोल गिरने की सूचना है. कई जगहों पर पेड़ भी उखड़कर सड़क पर गिर गये हैं.