17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:30 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नासिक में LPG Cylinder फटने से बिहार के दो मजदूर समेत 5 की मौत, दो जख्मी

Advertisement

LPG Cylinder Leakage At Bharat Nagar Slum In Nasik महाराष्ट्र के नासिक में हुई अगलगी की घटना में बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में दो वैशाली जिले के तथा तीन मुजफ्फरपुर के हैं. वहीं, लालगंज के दो मजदूर जख्मी बताये गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

LPG Cylinder Leakage At Bharat Nagar Slum In Nasik महाराष्ट्र के नासिक में हुई अगलगी की घटना में बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में दो वैशाली जिले के तथा तीन मुजफ्फरपुर के हैं. वहीं, लालगंज के दो मजदूर जख्मी बताये गये हैं.

घटना बीते एक दिसंबर की सुबह की बतायी गयी है. सातों मजदूर नासिक में एक ही कमरे में रहकर मजदूरी करते थे. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक नासिक हाइवे पर टायर पंक्चर बनाने की दुकान चलाते थे.

मिली जानकारी के अनुसार नासिक में गोरौल प्रखंड के इनायतनगर निवासी मो इसराफर का पुत्र 28 वर्षीय मो मुर्तुजा, लालगंज नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित अताउल्लाहपुर मिल्की गांव निवासी मो निजाम अंसारी का 36 वर्षीय पुत्र रसीद लतीफ, 22 वर्षीय मोहम्मद कुतुबुद्दीन और उसी गांव का 20 वर्षीय मोहम्मद राजा तथा मुजफ्फरपुर के तीन मजदूर एक ही कमरे में रहते थे.

रात्रि में सभी खाना खाकर सो गये गये थे. 1 दिसंबर की सुबह कमरे में गर्मी महसूस होने पर पंखा चालू करते ही शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गयी. इसी दौरान रसोई गैसे सिलिंडर में भी आग लग गयी. इस घटना में सातों बुरी तरह झुलस गये. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान बीते 4 दिसंबर को गोरौल के मो मुर्तुजा व लालगंज के मो रसीद लतीफ तथा मुजफ्फरपुर के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, रसीद का छोटा भाई 22 वर्षीय मोहम्मद कुतुबुद्दीन और 20 वर्षीय मोहम्मद राजा झुलस गये.

रसोई गैस सिलिंडर में ब्लास्ट से टूट गयी दीवार

रसीद लतीफ के शव के साथ रविवार की शाम लालगंज पहुंचे उसके भाई व एक अन्य युवक ने बताया कि वे सभी नासिक हाइवे पर टायर मरम्मती एवं पंचर बनाने का काम करते थे. सभी एक ही फ्लैट में रहते थे. 30 नवम्बर की रात्रि में खाना खाकर सो गए. किसी वजह से गैस सिलिंडर से गैस लीक होने लगा और पूरे कमरे में गैस फैल गया.

सुबह में सब उठे. गैस के कारण घुटन महसूस होने पर कुतुबुद्दीन और रजा फ्लैट से बाहर निकलकर नीचे आ गये. मोहम्मद रसीद ने जैसे ही पंखे का स्विच दबाया, वैसे ही स्विच स्पार्क किया और उससे निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग लगते ही रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया.

रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट से कमरे की दीवाल भी टूट गयी. उसके फटने से उड़ी ईंट और आग से वे सभी जख्मी हो गये. 4 दिसंबर को इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतक मो रसीद को पांच वर्ष का एक पुत्र है. वहीं पत्नी शहनाज बेगम का रो-रोकर बुरा हाल है.

दो वर्ष पूर्व हुई थी मुर्तुजा की शादी

नासिक में भीषण अगलगी में मृत गोरौल प्रखंड के इनायतनगर निवासी मो मुर्तुजा की शादी वर्ष पूर्व ही हुई थी. उसका छोटा भाई भी नासिक में उसके साथ रहता है, लेकिन घटना वाले दिन वह उस कमरे में नहीं सोया था. रविवार की शाम उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के माता-पिता, पत्नी, बहन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Indian Railways : नये समय से चलेगी लिच्छवी एवं शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, सफर करने से पहले जानें डिटेल्स

Upload By Samir Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें