बस व ट्रेकर की भिड़ंत में महिला की मौत, चार जख्मी
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना अंतर्गत बीरबीरा इलाके में एक बस ने ट्रेकर को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी और चार जख्मी हो गये.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना अंतर्गत बीरबीरा इलाके में एक बस ने ट्रेकर को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. खबर लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बतायी जा रही है. मालूम हो कि यात्रियों को लेकर एक ट्रेकर तेमाथानी से मकरामपुर की ओर आ रही थी. यात्री बस ट्रेकर के पीछे थी. गति तेज होने से बस अनियंत्रित हो गयी और ट्रेकर को पीछे से टक्कर मार दी. भिड़ंत के बाद ट्रेकर सड़क से उतरकर खेत में घुस गयी. इस दौरान एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रेकर और बस को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है