लाखों का अवैध सरिया लदा वाहन जब्त
पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड इलाके में पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान के दौरान लाखों के अवैध सरिया लदे वाहन को जब्त कर लिया.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड इलाके में पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान के दौरान लाखों के अवैध सरिया लदे वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सरिया लदे ट्रक को रोका और चालक से कागजात मांगे, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस का अनुमान है कि सरिया चोरी का हो सकता है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है