तृणमूल नेता के घर हमला दो महिला व किशोर जख्मी
राज्य में चुनाव के बाद हिंसा जारी, फिर सुलगा नंदीग्राम, तनाव
राज्य में चुनाव के बाद हिंसा जारी, फिर सुलगा नंदीग्राम, तनाव हल्दिया. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं. एक बार फिर नंदीग्राम थाना क्षेत्र में हिंसा की घटना हुई. यहां कालीचरणपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष के घर पर हमला हुआ. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, भगवा दल की ओर से इस आरोप को आधारहीन करार दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गत गुरुवार की देर रात कालीचरणपुर ग्राम पंचायत के सात नंबर जालपाई गांव के 244 नंबर बूथ के तृणमूल अध्यक्ष गुरुपद मंडल के घर पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मंडल की पत्नी और 15 वर्षीय बेटे के अलावा पड़ोस में रहने वाली एक महिला से भी मारपीट की गयी. घर में तोड़फोड़ के अलावा वहां रखे रुपये, मोबाइल फोन व सोने के गहने भी लूट लिये गये. घटना में मंडल के परिजन समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं, जो नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता इलाके का माहौल अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत तृणमूल से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, इस आरोप को खारिज करते हुए भाजपा के तमलुक सांगठनिक जिला के उपाध्यक्ष सुदीप दास ने आरोप लगाया कि तृणमूल से जुड़े लोग ही भगवा दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. उनकी पार्टी से जुड़े लोगों को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. तृणमूल नेता के घर पर हुए हमले की घटना की जांच नंदीग्राम थाने की पुलिस कर रही है. जांच के तहत पुलिस ने कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं.
नंदीग्राम में 20 से ज्यादा बम बरामद
हल्दिया. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं. नंदीग्राम थाना क्षेत्र के ढाकापुरा इलाके में एक शख्स के आवास से 20 से ज्यादा देशी बम बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति भाजपा समर्थक है. सूचना मिलते ही बम निरोधी दस्ता भी वहां पहुंचा और बम निष्क्रिय कर दिये गये. दो दिनों पहले ही नंदीग्राम में गोकुल बेरा नामक एक शख्स के घर विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन लोग घायल हो गये थे. पुलिस दोनों ही घटनाओं की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है