टोटो सवार मजदूर का टूटा पैर, देवघर रेफर
टोटो सवार मजदूर का टूटा पैर, देवघर रेफर
बाइक के धक्का से टोटो सवार मजदूर का टूटा पैर, देवघर रेफर
कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर-चिरैयामोड़ मार्ग पर पड़रिया मोड़ के निकट शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक की टक्कर से टोटो पर सवार एक मजदूर का पैर टूट गया. दुर्घटना में जख्मी मजदूर महेश राय (35 वर्ष) पिता छेदी राय ग्राम लोहटनियां-नावाडीह (धनुवसार पंचायत) को ग्रामीणों के सहयोग से कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ विनोद कुमार ने जख्मी मजदूर का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. उधर टोटो में धक्का मारने वाले बाइक चालक श्रीलाल पिता श्रीसाह ग्राम मुरलीकेन को ग्रामीणों ने बाइक के साथ कटोरिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार मजदूर महेश राय अन्य साथी मजदूरों के साथ मालबाथन में ट्रक से ईंट खाली कर टोटो द्वारा वापस घर लौट रहा था. पड़रिया मोड़ के निकट अनियंत्रित बाइक ने टोटो में टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी मजदूर के पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट गयी है. दुर्घटना की सूचना के बाद जख्मी मजदूर के अन्य परिजन भी रेफरल अस्पताल पहुंचे. फिर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले गये. इस घटना के संबंध में जख्मी महेश राय ने बाइक चालक श्रीलाल ग्राम मुरलीकेन थाना जयपुर के विरुद्ध कटोरिया थाना में लिखित रिपोर्ट भी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की अनुंसधान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है