शूटआउट मामला : हत्या के आरोप में भतीजा हिरासत में
मैहाटी आरबीसी कॉलेज का छात्र है आरोपी युवा
मैहाटी आरबीसी कॉलेज का छात्र है आरोपी युवा
हुगली. बुधवार रात को बैंडेल स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घर जा रहे कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी लाल बाबू ग्वाला की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे को हिरासत में लिया है. बुधवार रात ही उनके भतीजे आदित्य ग्वाला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आदित्य नैहाटी ऋषि बंकिम कॉलेज का छात्र है. हालांकि उसकी मां का दावा है कि घटना के समय आदित्य घर पर ही था. लाल बाबू का घर देवानंदपुर ग्राम पंचायत के न्यू काजिडांगा इलाके में है. बुधवार की रात घर से कुछ ही दूरी पर प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इलाके में दहशत को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. हालांकि लाल बाबू की हत्या किस कारण से की गयी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस पारिवारिक विवाद के साथ-साथ लाल बाबू की जीवनशैली की भी जांच कर रही है. बताया जाता है कि लाल बाबू के भाई धर्मेंद्र ग्वाला की 2001 में नीलू से शादी हुई थी. 2004 में उनका अलगाव हो गया था, लेकिन तलाक नहीं हुआ. न्यू काजिडांगा में वे कुछ घरों की दूरी पर रहते हैं. लाल बाबू के भाई धर्मेंद्र भी कोलकाता निगम में काम करते हैं.
वहीं, लाल बाबू के परिजन इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं कि उनकी हत्या किस कारण से की गयी. वहीं, धर्मेंद्र की सास सुशीला देवी का दावा है कि लाल बाबू कोई सज्जन व्यक्ति नहीं थे. उन्होंने कई शादियां की थीं और वह शराब पीकर गाली-गलौज भी करते थे. इलाके में उनसे कोई भी उलझना नहीं चाहता था. घर में भी अशांति रहती थी. चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के अनुसार, लाल बाबू का कुछ समाज विरोधी तत्वों से भी संबंध था.
उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है