पिस्टलवाले युवक को उठाया, प्रोटेक्शन गैंग से जुड़ रहे तार

पिस्टलवाले युवक को उठाया, प्रोटेक्शन गैंग से जुड़ रहे तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:46 AM

-पकड़ाये युवक ने कहा-हथियार उसका नहीं, दोस्त का-काजीमाेहम्मदपुर थाने में पुलिस टीम ने की पूछताछ मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम माड़ीपुर में पिस्टल के साथ एक युवक को उठाया है.वह अमन कुमार है. शक है कि वह प्रोटेक्शन गैंग से जुड़ा हुआ है. काजीमोहम्मदपुर थाने में पुलिस ने उससे पूछताछ की.उसके एक दोस्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में बहुत कुछ नहीं बताया. काजीमोहम्मदपुर थाने में पीएसआइ मॉर्यन दीपंकरण को सूचना मिली कि माड़ीपुर में कुछ संदिग्ध गतिविधि के युवक एक होटल के पास जुटे हुए हैं. उनके पास पिस्टल भी है. इसपर अपर थानेदार दरोगा राजबल्लभ प्रसाद, पीएसआइ मॉर्यन पुलिस टीम के साथ पहुंच गये. पुलिस को देखते ही एक लड़का भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कमर में खोंसा हुआ पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल के बैरल पर गोल्डन कलर चढ़ाया हुआ है. आरोपी अमन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह एक दुकान में सिगरेट पी रहा था. उसका दोस्त आयुष उसे पिस्टल रखने के लिए दे दिया था. जैसे ही उसने जेब में इसे रखा, तब तक पुलिस आ गयी. मौका देखकर आयुष भाग निकला. पुलिस को शक है कि पकड़ा गया शातिर व उसका फरार दोस्त प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े हो सकते हैं. अमन के मोबाइल की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version