तृणमूल के इशारे पर उपद्रवियों ने किये रामभक्तों पर पथराव : मंगल पांडेय
बिहार के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री सह बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने रामनवमी पर निकाली गयी शोभायात्रा पर हुए पथराव की निंदा की है.
कहा : ऐसी घटनाओं की हो उच्चस्तरीय जांच
कोलकाता. बिहार के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री सह बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने रामनवमी पर निकाली गयी शोभायात्रा पर हुए पथराव की निंदा की है. श्री पांडेय ने कहा कि तृणमूल द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत अपने कार्यकर्ताओं से शोभायात्रा पर हमले करवाये गये. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच समाने आ सके. रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर पथराव और बमबाजी की घटना कोई नयी नहीं है. इसके पूर्व भी तृणमूल समर्थित एक समुदाय के लोग रामनवमी के दिन इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि रामनवमी के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान ने ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का काम किया. अगर वह अपनी भाषा पर संयम रखतीं, तो ऐसी घटनाओं से बचा जकता था. लेकिन उन्होंने अपने बयानों से लोगों को भड़का हिंसा फैलाने का काम किया, जिसे बंगाल की जनता कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती. नफरत फैला वोट बटोराना, तृणमूल की परिपाटी रही है. खास कर चुनाव समय में हिंसा का सहारा लेकर हिंदुओं को प्रताड़ित करती है और एक खास समुदाय को खुश रखती है, ताकि तृणमूल का वोट बैंक बरकरार रह सके. लेकिन इस बार कोई साजिश सफल नहीं होगी.