विधायक सोमनाथ श्याम ने दी अर्जुन सिंह को जेल भेजने की धमकी

उत्तर 24 परगना जिले के जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने एक बार फिर बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर हमला बोला. ये बातें उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 1:17 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने एक बार फिर बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर हमला बोला. ये बातें उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. इस दौरान उन्हें अर्जुन सिंह को जेल भेजने की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान अनाप-शनाप बात कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि उन्हें किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. वह केवल अपना स्वार्थ देखते हैं. पहले तृणमूल में थे, फिर भाजपा में गये. फिर तृणमूल में और फिर भाजपा में गये. ऐसा उन्होंने केवल टिकट पाने के लिए किया. वह तृणमूल से टिकट की आस में थे और जब टिकट नहीं मिला, तो पार्टी ही खराब हो गयी. उसका सब कुछ खराब लगने लगा. इस तरह के लोगों का कोई आदर्श नहीं है. श्री श्याम ने कहा कि अर्जुन सिंह भूल रहे हैं कि उनकी गाड़ी में एक अपराधी को बैठे देखा गया है, जिसके नाम का खुलासा बाद में करेंगे. साथ ही कभी अभी उनकी गाड़ी में एक साइको किलर को देखा गया है. जिसके खिलाफ वर्तमान में 32 हत्या के मामले चल रहे हैं. आनेवाले दिनों में वह साबित कर देंगे कि विक्की यादव के पिता की हत्या और राजकुमार की हत्या में अर्जुन सिंह का नाम शामिल है. उन्हें जेल जाना होगा.

Next Article

Exit mobile version