मछलियों से लदा मेटाडोर डिवाइडर से भिड़ा, तीन जख्मी
घायलों को पुलिस की मदद से नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बर्दवान/पानागढ़. शुक्रवार को सुबह पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के अंजीरबागान इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज गति से आ रहा मछलियों से लदा मेटाडोर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इससे मेटाडोर के चालक समेत तीन सवार लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस की मदद से नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मेटाडोर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पता चला है कि दुर्गापुर से मछलियों को लाद कर मेटाडोर कोलकाता की ओर जा रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने से गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से भिड़ गयी. एनएच-19 से मेटाडोर को हटा कर वहां से आवाजाही सामान्य कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है