राजद का 28 वां स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया
राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस एक होटल में केक काट कर मनाया गया.
वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस एक होटल में केक काट कर मनाया गया. इस अवसर पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया और राष्ट्रीय जनता दल के विचारों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यकाल में सदियों से वंचित लोगों को सांसद, विधायक, राज्यसभा एवं विधान परिषद एवं अन्य जगह बैठाने का काम किया. लालू प्रसाद यादव हमेशा समाज के वंचित लोगों के लिए संघर्ष किया. भागलपुर और तारापुर के पूर्व प्रत्याशी अरुण साह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रेल के माध्यम से देश का विकास किया जो रेल घाटे में था उसको मुनाफा दिया. राजद के कार्यकाल में भागलपुर विक्रमशिला पुल बना और स्थाई नौकरी मिली. कार्यक्रम में सरवर इमाम, आशा जयसवाल, गुंजन कुमार, नीतीश मोदी, शिव कुमार, पंकज कुमार पंकज, बृजेश कुमार, अरुण चौधरी, हिमांशु कुमार, हर्ष कुमार, सुदीप कुमार, जयराम यादव, अमित कुमार प्रीतम कुमार सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है