प्रेमी से संबंध टूटने पर युवती ने कर ली खुदकुशी

प्रेमी से संबंध टूटने के बाद एक युवती ने आत्महत्या कर ली. यह घटना उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत चापाबेड़ी इलाके की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 1:31 AM

बनगांव

प्रेमी से संबंध टूटने के बाद एक युवती ने आत्महत्या कर ली. यह घटना उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत चापाबेड़ी इलाके की है. मृतका का नाम मौसमी सरकार (18) है. वह एक स्थानीय स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. परिवार के साथ चापाबेड़ी इलाके में किराये के घर में रहती थी. परिजनों के मुताबिक, तीन साल पहले मौसमी का सुमित सूत्रधर नामक युवक से प्रेम संबंध बना था. जब वे एक साथ कहीं घूमने जाते थे, तो अक्सर उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. कुछ दिन पहले सुमित ने मौसमी की मां को फोन कर सोशल मीडिया से उन तस्वीरों को डिलीट करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर मौसमी को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी. इससे मायूस मौसमी ने शुक्रवार देर शाम आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो उसके आत्महत्या करने का संकेत था. उसने साड़ी से फंदा लगाकर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी.

पोस्ट देख कुछ दोस्त जब युवती के घर गये, तो उसे फंदे से लटका पाया. मृतका के परिजनों ने बनगांव थाने में उसके प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. मृतका के पिता का आरोप है कि सुमित ने उनकी बेटी को धोखा दिया, जिस कारण ही उसने आत्महत्या कर ली. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version