वनकर्मी की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार किये गये
18 मई की रात दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके में शिकारियों के हमले में वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी थी.
कोलकाता
. 18 मई की रात दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके में शिकारियों के हमले में वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी थी. घटना की जांच कर रही सुंदरवन कोस्टल थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों बांग्लादेशी हैं. आरोपियों को सुंदरवन इलाके से ही पकड़ा गया है. तीनों को अदालत में पेश करने पर उन्हें छह दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि 18 मई की रात को वन विभाग के कर्मी अमलेंदु हालदार अपने तीन साथियों व दो अन्य लोगों के साथ बोट पर सवार होकर सुंदरवन इलाके के गश्त पर निकले थे.
इसी दौरान सुंदरवन में वन विभाग के विद्या रेंज कार्यालय के दायरे में आने वाले नेताधोपानी कैंप क्षेत्र में अचानक शिकारियों के एक दल के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी. उनके हमले में हालदार की मौत हो गयी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है