पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में चार अरेस्ट
दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम हरिचांद नस्कर, दीपंकर नस्कर, दिलीप सरदार और कपिल देव सरदार हैं. सूत्रों के अनुसार, राजापुर इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया. तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो पायी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनके साथियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.