बॉटलिंग प्लांट के पास आइएनटीटीयूसी के नाराज श्रमिकों का प्रदर्शन
गुरुवार को शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के इंडेन बॉटलिंग प्लांट के बाहर तृणमूल ट्रेड यूनियन से नाराज श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
दुर्गापुर. गुरुवार को शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के इंडेन बॉटलिंग प्लांट के बाहर तृणमूल ट्रेड यूनियन से नाराज श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि प्रबंधन व ठेकेदार से यूनियन के कुछ शीर्ष नेता कटमनी मांगते हैं. इंडेन बॉटलिंग प्लांट के बाहर आइएनटीटीयूसी समर्थित श्रमिकों ने नियुक्ति की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी यूनियन के बड़े नेताओं पर प्रबंधन से कटमनी मांगने का इल्जाम लगाया. श्रमिकों ने बताया कि उच्च नेताओं के कारण बीते सात महीना से प्लांट के एसटीपी यूनिट के 30 ठेका श्रमिकों की नियुक्ति रुक गयी है. इसके मूल में तृणमूल कांग्रेस के कुछ बड़े नेता हैं. इन नेताओं की वजह से बीते सात माह से श्रमिक बेरोजगार हैं. आंदोलन कर रहे सुमित गांगुली नामक श्रमिक ने कहा कि बॉटलिंग प्लांट के एसटीपी विभाग की मियाद सात माह पहले पूरी हो गयी है. उसके बाद नया टेंडर जारी किया गया एवं विभाग से वर्कऑर्डर भी निकल गया. लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. खबर है कि यूनियन के बड़े नेता प्रबंधन एवं ठेकेदार से कटमनी मांग रहे हैं. कटमनी नहीं मिलने के कारण बड़े नेता काम शुरू करने में बाधा बन रहे हैं. इसके चलते बैठे 30 श्रमिकों की नियुक्ति नहीं हो रही है. वे बेरोजगार हैं. इस बारे में ट्रेड यूनियन के तीन नंबर ब्लॉक अध्यक्ष कल्लोल बनर्जी ने बताया कि आंदोलन करनेवाले तृणमूल ट्रेड यूनियन के नहीं हो सकते हैं. प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर बैठक की गयी है. आंदोलन करनेवालों को पहले यूनियन के नेताओं के पास जाकर पूछना चाहिए था. चुनाव के समय ऐसा आरोप लगाना गलत है.