फिर संदेशखाली पहुंचे सीबीआइ अधिकारी
उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में महिलाओं पर कथित अत्याचार और जमीन पर कब्जा करने के आरोपों की जांच सीबीआइ कर रहा है
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में महिलाओं पर कथित अत्याचार और जमीन पर कब्जा करने के आरोपों की जांच सीबीआइ कर रहा है. उक्त मामलों का आरोप तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां व उसके सहयोगियों पर है. रविवार को भी सीबीआइ के अधिकारी दोनों ही मामलों की शिकायतों की जांच के लिए संदेशखाली पहुंचे. अलग-अलग जगहों पर जाकर शिकायतकर्ताओं के बयान लिये. कलकत्ता हाइकोर्ट ने संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ कथित अपराध और जमीन हड़पने के आरोपों की पिछले सप्ताह सीबीआइ से जांच कराने का आदेश दिया था. साथ ही अदालत ने सीबीआइ को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.