प्रचंड गर्मी में ‘देसी फ्रिज’ की बिक्री जोरों पर
शहर एवं आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से बढ़ रही प्रचंड गर्मी के कारण हर नागरिक बेहाल है.
दुर्गापुर. शहर एवं आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से बढ़ रही प्रचंड गर्मी के कारण हर नागरिक बेहाल है. सुबह छह बजे से सूरज की तेज रोशनी शाम पांच बजे तक जारी रहती है. इस बीच गर्मी से राहत देने वाले सामानो जैसे एसी, फ्रिज, कूलर, पंखे की बिक्री में काफी तेजी आई है. इन सामानों की कीमतों में भी काफी हद तक इजाफा हुआ है. इस बीच देसी फ्रिज के नाम पर प्रचलित सुराही की बिक्री खूब जोरो से चल रही है. अक्सर देसी फ्रिज आम परिवार के घरों में अधिक उपयोग की जाती है. गर्मी के महीने में सुराही की बिक्री में तेजी के साथ साथ सुराही की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है. मिट्टी की सुराही इस बार 100 रुपये से लेकर 150 रुपये में बिक्री हो रही है. वहीं नल लगी सुराही 200 रुपये तक में बिक रही है. शहर के गेमन ब्रिज मैदान, इस्पात नगर के ट्रंक रोड, चंडी दास, बेनाचीटि बाजार में सुराही की बिक्री जोरों पर है.