पत्नी को मैसेज करके लापता हुआ व्यवसायी

मध्यमग्राम नगरपालिका निवासी कौस्तब मित्रा, अन्य दिनों की तरह गुरुवार सुबह बड़ाबाजार में कारोबार करने गये थे. लेकिन, दोपहर में उनकी पत्नी के फोन पर एक मैसेज आया, जिस पर लिखा था कि वह रंगदारी के शिकार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:44 AM

मैसेज में था 70 लाख की रंगदारी मांगे जाने का उल्लेख

प्रतिनिधि, मध्यमग्राम

उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में एक व्यवसायी के अचानक गायब होने के बाद पत्नी के मोबाइल पर मैसेज आने से हड़कंप मच गया. उसके परिजनों ने घटना की शिकायत मुचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, मध्यमग्राम नगरपालिका निवासी कौस्तब मित्रा, अन्य दिनों की तरह गुरुवार सुबह बड़ाबाजार में कारोबार करने गये थे. लेकिन, दोपहर में उनकी पत्नी के फोन पर एक मैसेज आया, जिस पर लिखा था कि वह रंगदारी के शिकार हैं.

तपन दास और राजदीप नामक व्यक्ति उसे 70 लाख रुपये देने का दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं, कौस्तव ने कहा कि इस मैसेज के बाद शायद वह जिंदा नजर न आयें. मैसेज मिलने के बाद परिवारवालों ने उसे फोन किया. लेकिन, कौस्तव से संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद उसके परिजनों ने काफी पूछताछ की,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. फिर मामले की सूचना मध्यमग्राम थाने को दी गयी.

चूंकि वह कार्यालय छोड़ने के बाद लापता हो गया था, इसलिए परिवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी. इसके बाद कौस्तव के परिवार की ओर से मुचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. कौस्तव अपने एक दोस्त के साथ मिलकर व्यवसाय करता था. उसके साथी ने पुलिस को बताया कि कौस्तव दोपहर करीब डेढ़ बजे ऑफिस आया था. फिर वह पौने तीन बजे ऑफिस से निकल गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version