बेकाबू डंपर के धक्के से गर्भवती महिला व बेटी जख्मी

तेज रफ्तार डंपर के धक्के से गर्भवती महिला व उसकी 10 वर्षीय बेटी जख्मी हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:44 AM

रानीगंज. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 33 के अधीन रानीगंज के रानीशायर इलाके के कोडापाड़ा निवासी मां -बेटी फुलवा कोड और शिवलि कोड़ा डॉक्टर दिखाकर पैदल अपने घर वापस जा रही थी. उस दौरान तेज रफ्तार डंपर के धक्के से गर्भवती महिला व उसकी 10 वर्षीय बेटी जख्मी हो गयीं. उन्हें रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी हालत देखते हुए बाद में वहां से उनको दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने रोड जाम कर दिया और यहां पर बैरिकेड और बम्पर देने की मांग करने लगे. घटना के बारे में स्थानीय एक महिला ने बताया कि आज एक महिला अपनी बेटी के साथ रानीगंज से डॉक्टर दिखाकर वापस आ रहे थे वह रास्ते के किनारे किनारे चल रहे थे लेकिन तेज गति से आकर एक डंपर टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए दोनों को रानीगंज के एक नीचे अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बाद में उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया महिला का कहना है कि इस इलाके में तेज गति से डंपर आते जाते रहते हैं. इस क्षेत्र में कई स्कूल है बच्चे पैदल ही स्कूल आना जाना करते हैं ऐसे में अभिभावक के तौर पर उनको चिंता लगी रहती है.काली मंदिर के समीप सीपीवीएफ के जवान तथा ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहते है,पर वह वाहनों से वसूली में लगे रहते है,कभी- कभी वसूली के चक्कर मे तो वाहनों की लम्बी कतारे लग जाती है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि यहां पर बैरिकेडिंग की जाए और बच्चों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,ताकि दुबारा घटना ना घटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version