दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

हादसे की चपेट में आकर वहां से गुजरता टोटो चालक भी बुरी तरह जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 5:46 PM

बर्दवान/पानागढ़.

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसा बुधवार देर रात नदिया जिले के वल्लभपाड़ा बड़ोसांको इलाके में हुआ. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और तीनों युवकों के शवों को बरामद कर ऑटोप्सी के वास्ते गुरुवार सुबह कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात करीब 9:00 बजे नदिया के बड़ोसांको इलाके से गुजरते समय दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसे की चपेट में आकर वहां से गुजरता टोटो चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत युवकों के नाम शायन दत्ता (24), शुभजीत घोष(19) व बापन दास(21) बताये गये हैं. शायन का घर कटवा के चौलापट्टी इलाके में है. वह अपनी दुकान की देखभाल के लिए वल्लभपाड़ा गया था. तभी, उसकी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. दूसरी ओर से बाइक पर दो लोग आ रहे थे. शुभजीत व बापन वल्लभपाड़ा गांव के निवासी थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइकें तेज रफ्तार से आ रही थीं. तभी उन्होंने नियंत्रण खोया और एक-दूसरे से टकरा गयीं. बाइक पर सवार एक व्यक्ति टोटो में गिर गया. जोरदार टक्कर से तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. फिर शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने रात में ही कटवा जिला अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद दोनों ही गांवों में शोक की लहर छा गयी. क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version