विश्व मलेरिया दिवस पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चला

विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा लटदाग व बारी के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 5:47 PM

चंदवा. विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा लटदाग व बारी के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही जागरूकता रैली निकाली गयी. लटदाग सीएचओ प्रिया कुमारी, सीएचसी कर्मी विकास रंजन व सुरेश कुमार ने मलेरिया से बचाव के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि मलेरिया प्लाजमोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से होता है. यह एक प्रकार का बुखार है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. सरकारी अस्पताल में मलेरिया की निःशुल्क जांच व उपचार की व्यवस्था है. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षकाओं को मलेरिया से बचाव व घर के आसपास साफ-सफाई रखने की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version