बैरकपुर : सांसद ने जलजमाव वाले इलाकों का किया दौरा
बैरकपुर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया.
बैरकपुर के सांसद ने विधायक और चेयरमैन के साथ किया दौरा
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया.
उन्होंने बताया कि मोहनपुर ग्राम पंचायत और शिउली ग्राम पंचायत के साथ-साथ बैरकपुर-बारासात रोड से नीलगंज नहर तक जल निकासी चैनल बनाने की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम से भी विस्तार से बात करेंगे. सांसद ने वैसे इलाकों का जायजा लिया, जहां कम बारिश में भी जल जमाव हो जाता है. साथ ही सांसद ने बैरकपुर के रानी रासमणि घाट का भी दौरा किया.
मौके पर सांसद के साथ बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, मोहनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान निर्मल कर, शिउली ग्राम पंचायत पंचायत के प्रधान अरुण घोष के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है