सीएम ने पूछा सवाल आखिर केंद्र सरकार को कब आयेगा होश
ममता बनर्जी रेल हादसे के बाद कहा, भारत सरकार क्या कर रही है? यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सरकार को कब होश आयेगा?'
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर दुख और आश्चर्य जताया. साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाने में केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर एक पोस्ट में कहा,”” उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल दुर्घटना की एक और खबर सुनकर दुख हुआ. एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतर गयी और इस बार चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी. रेलवे अधिकारी क्या कर रहे हैं? भारत सरकार क्या कर रही है? यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सरकार को कब होश आयेगा?”” उन्होंने कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है