जमीन हड़पने का आरोप, रानीगंज के बीडीओ को दिया गया ज्ञापन
वहीं इस बारे में जब बीडीओ शुभदीप गोस्वामी से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले यह देखने की आवश्यकता है कि जिस जमीन को लेकर यह बात कही जा रही है.
जामुड़िया. ट्रेडिशनल ट्राइबल विलेज काउंसिल के सदस्यों ने रानीगंज के बीडीओ शुभदीप गोस्वामी तथा बीएलआरओ सुब्रत को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि जिराडांगा इलाके में एक व्यक्ति सरकारी खास जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहा है. उनका कहना है कि जिस जमीन को गैरकानूनी तरीके से हड़पने की कोशिश की जा रही है उसके करीब आइसीडीएस सेंटर है और एक मैदान भी है. जहां बच्चे फुटबॉल खेलते हैं. जब भी फुटबॉल खेलते खेलते बॉल उस जमीन में चली जाती है तो उक्त व्यक्ति बच्चों को गंदी-गंदी गालियां देता है. वह उसे जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करना चाहता है. जबकि गांव वालों के पास यह सबूत है कि वह जमीन खास जमीन है. इसके अलावा गांववालों ने आदिवासियों के पवित्र जाहेर थान के लिए पट्टा प्रदान करने, तालाब के किनारे पर अवैध अतिक्रमण रोकने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि इस पर कार्रवाई जरूर की जायेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने यह भी बताया कि पहले यह पता लगाना होगा कि जिस जमीन की बात की जा रही है वह पंचायत इलाके में है या नगर निगम इलाके में. फिर भी उन्होंने मुद्दे पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं इस बारे में जब बीडीओ शुभदीप गोस्वामी से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले यह देखने की आवश्यकता है कि जिस जमीन को लेकर यह बात कही जा रही है. वह जमीन पंचायत इलाके में है या नगर निगम इलाके में क्योंकि जिस जगह की बात कही जा रही है वह सियारसोल का इलाका है. उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी खास जमीन पर कब्जा करने नहीं दिया जायेगा और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है