16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:42 am
16.1 C
Ranchi
HomeRajyaOdishaRourkela News: पावर हाउस रोड में पार्किंग की जमीन को कराया अतिक्रमण...

Rourkela News: पावर हाउस रोड में पार्किंग की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

- Advertisment -

Rourkela News: अवैध पार्किंग वसूली को लेकर हाल ही में विवादाें में घिरी पावर हाउस रोड पार्किंग की जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया है. इससे पहले यहां पर अवैध वसूली को लेकर राउरकेला महानगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी की गयी थी. इसे लेकर शहर की राजनीति भी काफी गरम थी. बुधवार को प्रशासन ने पुलिस बल लगाकर इस जमीन को खाली करा दिया है. जानकारी के अनुसार, राउरकेला स्टील प्लांट के अधीनस्थ इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए आरएसपी प्रबंधन की ओर से राउरकेला अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी को पत्र लिखा गया था. बुधवार को एडीएम के निर्देश पर प्रशासन ने पावर हाउस रोड स्थित आरएसपी की जमीन पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों व अन्य सभी वाहनों को हटा दिया. लंबे समय से आरएसपी की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा था. मुख्य रूप से पावर हाउस रोड के पास की इस जमीन का उपयोग ट्रकों की पार्किंग के लिए किया जाता था, इसलिए शहर में बड़े ट्रकों का अंधाधुंध प्रवेश होता था. परिणामस्वरूप वायु प्रदूषण के साथ ही शहर में यातायात की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही थी. काफी समय पूर्व प्रशासन ने इस स्थान को कब्जा मुक्त कराने की योजना बनायी थी. जिसे बुधवार को अमली जामा पहनाया गया.

आदेश का पालन नहीं होने पर प्रशासन ने की सख्ती

पावर हाउस रोड स्थित पार्किंग की जमीन से वाहनों के हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कई प्रयास किये गये. यहां तक की सोशल मीडिया के माध्यम से भी वाहन चालकों व मालिकों को सूचित किया गया. लेकिन कुछ लोगों ने इस आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए बुधवार को प्रशासन की ओर से सख्ती की गयी. इस कार्रवाई के दौरान पानपोष के सहायक जिलापाल विकास भोई, डीएसपी निर्मल महापात्र, राउरकेला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी सामंतसिंहराय, राउरकेला महानगर निगम के प्रवर्तन दल प्रमुख की उपस्थिति में की गयी. साथ ही कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके अलावा, यदि कोई ट्रक या अन्य वाहन इस स्थान पर खड़ा किया जाता है, तो उक्त वाहन को जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित मालिक के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी, प्रशासन ने आज जब्ती के दौरान चेतावनी दी है.

आरएसपी को सौंपी गयी जमीन, आगे भी जारी रहेगा अभियान : आसुतोष कुलकर्णी

राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल और महानगर आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि पावर हाउस रोड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद राउरकेला स्टील प्लांट को सौंप दिया गया है. इसका इस्तेमाल राउरकेला के लोगों के लाभ के लिए किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के अतिक्रमण को हटाने का अभियान तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राउरकेला शहर के विकास के लिए सरकारी या राउरकेला स्टील प्लांट की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाना आवश्यक है और इसमें लोगों का सहयोग जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Rourkela News: अवैध पार्किंग वसूली को लेकर हाल ही में विवादाें में घिरी पावर हाउस रोड पार्किंग की जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया है. इससे पहले यहां पर अवैध वसूली को लेकर राउरकेला महानगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी की गयी थी. इसे लेकर शहर की राजनीति भी काफी गरम थी. बुधवार को प्रशासन ने पुलिस बल लगाकर इस जमीन को खाली करा दिया है. जानकारी के अनुसार, राउरकेला स्टील प्लांट के अधीनस्थ इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए आरएसपी प्रबंधन की ओर से राउरकेला अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी को पत्र लिखा गया था. बुधवार को एडीएम के निर्देश पर प्रशासन ने पावर हाउस रोड स्थित आरएसपी की जमीन पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों व अन्य सभी वाहनों को हटा दिया. लंबे समय से आरएसपी की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा था. मुख्य रूप से पावर हाउस रोड के पास की इस जमीन का उपयोग ट्रकों की पार्किंग के लिए किया जाता था, इसलिए शहर में बड़े ट्रकों का अंधाधुंध प्रवेश होता था. परिणामस्वरूप वायु प्रदूषण के साथ ही शहर में यातायात की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही थी. काफी समय पूर्व प्रशासन ने इस स्थान को कब्जा मुक्त कराने की योजना बनायी थी. जिसे बुधवार को अमली जामा पहनाया गया.

आदेश का पालन नहीं होने पर प्रशासन ने की सख्ती

पावर हाउस रोड स्थित पार्किंग की जमीन से वाहनों के हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कई प्रयास किये गये. यहां तक की सोशल मीडिया के माध्यम से भी वाहन चालकों व मालिकों को सूचित किया गया. लेकिन कुछ लोगों ने इस आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए बुधवार को प्रशासन की ओर से सख्ती की गयी. इस कार्रवाई के दौरान पानपोष के सहायक जिलापाल विकास भोई, डीएसपी निर्मल महापात्र, राउरकेला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी सामंतसिंहराय, राउरकेला महानगर निगम के प्रवर्तन दल प्रमुख की उपस्थिति में की गयी. साथ ही कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके अलावा, यदि कोई ट्रक या अन्य वाहन इस स्थान पर खड़ा किया जाता है, तो उक्त वाहन को जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित मालिक के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी, प्रशासन ने आज जब्ती के दौरान चेतावनी दी है.

आरएसपी को सौंपी गयी जमीन, आगे भी जारी रहेगा अभियान : आसुतोष कुलकर्णी

राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल और महानगर आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि पावर हाउस रोड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद राउरकेला स्टील प्लांट को सौंप दिया गया है. इसका इस्तेमाल राउरकेला के लोगों के लाभ के लिए किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के अतिक्रमण को हटाने का अभियान तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राउरकेला शहर के विकास के लिए सरकारी या राउरकेला स्टील प्लांट की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाना आवश्यक है और इसमें लोगों का सहयोग जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें