27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:15 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeJharkhandRanchiमुहर्रम मेला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

मुहर्रम मेला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

केंद्रीय मुहर्रम कमेटी ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, खलारी केंद्रीय मुहर्रम कमेटी खलारी के कार्यकारी अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने सीओ प्रणव अम्बष्ट से मिलकर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. सीओ से वर्षों से बैंक चौक पर लगने वाला मुहर्रम मेला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने और मेला के लिए सुरक्षित रखने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र के माध्यम से मांग की कि हम लोग विकास के पक्षधर हैं. हम लोग भी चाहते हैं कि अस्पताल बने और थाना भी बने, लेकिन इसके साथ ही हम लोगों की जो परंपरा है उसे भी बरकरार रहना चाहिए. खाली जमीन मुहर्रम मेला के लिए छोड़ दिया जाए. वहीं टी-टू टाइप में रवि अव्वल को लगने वाले जलसा और रात में ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम स्थल की जीमन पर भी किसी भी तरह का अतिक्रमण का विरोध किया गया. कहा गया कि टी-टू टाइप जमीन पर किसी भी तरह का सरकारी योजना का शिलान्यास करने से पहले मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास में लेकर किया जाए. अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी कार्यक्रम सदियों से होता आ रहा है उस परंपरा को हमेशा निभाते रहें इसमें कोई परेशानी नहीं है. प्रतिनिधि मंडल में मो अब्बास अंसारी, कलीम रिजवी, बशीर अंसारी, सुल्तान अंसारी, इस्लाम असांरी, हाजी बशीर साहब, फिरोज आलम, इस्लाम अंसारी, परवेज आलम सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें