23.4 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025 | 06:11 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Exclusive: रांची-टाटा रेललाइन, खूंटी में एम्स की तर्ज पर आधुनिक अस्पताल और एग्रो हब बनाना प्राथमिकता : अर्जुन मुंडा

Advertisement

झारखंड से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने प्रभात खबर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रांची-टाटा रेललाइन समेत कई प्राथमिकताओं पर विस्तार से बातचीत की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खूटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. श्री मुंडा केंद्रीय मंत्रिमंडल में झारखंड से इकलौते कैबिनेट मंत्री हैं. जनजातीय मामलों के मंत्री हैं, कृषि मंत्रालय भी हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसलिए इस चुनाव पर देश की निगाहें हैं. अर्जुन मुंडा खूंटी का सम्मान, खूंटी का विकास के स्लोगन के साथ चुनाव मैदान में हैं. रांची-टाटा रेललाइन, एम्स की तर्ज पर खूंटी में बड़ा और आधुनिक अस्पताल, पूरे क्षेत्र में सिंचाई सुविधा और किसानों के लिए पूरे क्षेत्र को एग्रो हब में बदलना उनकी प्राथमिकता है. वह कहते हैं : इसे हर हाल में पूरा करेंगे. प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से देश, राज्य और खूंटी चुनाव पर बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के खास अंश.

Qआप केंद्र में मंत्री हैं. लोकसभा चुनाव में देश के कई राज्यों में प्रचार करने गये हैं. कैसा चुनाव परिणाम आप देखते हैं?

जवाब : मोदी सरकार भारी बहुमत से लौट रही है. मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसमें रत्ती भर भी शक नहीं है.

Q इतने विश्वास का कारण?

जवाब : मोदी सरकार पर लोगों को भरोसा है. मोदी की गारंटी पर भरोसा है. मोदी सरकार ने काम किया है. जो वादा किया, उसे पूरा किया. उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और यही कारण है कि विरोधी छटपटा रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं. मोदी सरकार की योजना गांव-गांव तक पहुंची है. बगैर भेदभाव के हर जाति, हर धर्म के लोगों को केंद्र की योजना का जो लाभ मिला है, उसे लोग कैसे भूल सकते हैं. गरीबों को मुफ्त में भोजन, आवास, इलाज और खाना बनाने के लिए गैस मिल रहा है. महिलाओं-बेटियों पर मोदी सरकार ने खास ध्यान दिया है. घर-घर शौचालय बनने से महिलाओं को कितनी राहत मिली है, इसे महिलाएं महसूस कर सकती हैं.

Q. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार आदिवासी विरोधी है और संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी. आप क्या कहेंगे?

जवाब : मोदी ने पहले ही गारंटी दे दी है कि जब तक वे जिंदा है, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ी जाति का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता. संविधान को बदलने का सवाल ही नहीं है. विपक्ष लाख गुमराह करे, मतदाता गुमराह नहीं होंगे. जहां तक आदिवासियों की बात है, मोदी जी जैसा आदिवासियों का हितैषी आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ. भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में मोदी जी ने जो कदम उठाये, वह कांग्रेस कभी सोच भी नहीं सकती. देश के इतिहास में पहली बार लाल किले से मोदी जी ने ही भगवान बिरसा मुंडा का नाम लिया, उनके योगदान को सराहा. देश के कई राज्यों में बिरसा मुंडा संग्रहालय बनाया. बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाता है. यह सब नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने किया.

मोदी जी को आदिवासियों और भगवान बिरसा मुंडा से कितना लगाव है, इसका उदाहरण है मोदी जी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाकर उनको नमन करना. देश के पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री मोदी हैं, जो उलिहातू गये. कांग्रेस के प्रधानमंत्री आजादी के बाद क्या कर रहे थे. मोदी जी खूंटी आये और आदिवासियों के विकास के लिए राष्ट्रीय योजना का खूंटी से उदघाटन किया. वर्ष 2025 में जब भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी, तो खूंटी में राष्ट्रीय स्तर का बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. यह है मोदी का आदिवासी प्रेम.

Q. आप केंद्रीय मंत्री हैं, देश भर की आपकी जिम्मेवारी है, व्यस्त रहते हैं, फिर भी खूंटी के लोगों की अपेक्षा तो आपसे ही रहेगी. आपकी कुछ उपलब्धियां क्या रही हैं?

जवाब : एक साथ 20 एकलव्य विद्यालय खोलना. यह आदिवासी बच्चों का भविष्य बनायेगा. स्थानीय भाषा में पढ़ाई होगी. बिरसा मुंडा से जुड़े स्थल यानी उलगुलान टूरिस्ट सर्किट के लिए केंद्र ने राज्य को 30 करोड़ रुपये भेज दिया है. उस काम आगे बढ़ाना है. कोरोना के दौरान लोगों का जीवन बचाने के लिए सबसे पहले खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट खोला गया, खूंटी बाइपास का शिलान्यास हो चुका है, चुनाव बाद काम शुरू होगा, जयपाल सिंह के पैतृक गांव को मॉडल गांव के तौर पर गोद लिया, सिमडेगा में हॉकी नर्सरी के लिए 200 बेड का हॉस्टल बनाने का काम आगे बढ़ा. ऐसे अनेक काम हैं.

Q. कैसा खूंटी आप बनाना चाहते हैं?

जवाब : मैं तो खूंटी और यहां के लोगों के सम्मान के लिए लड़ रहा हूं. खूंटी के विकास के लिए लड़ रहा हूं. विकसित खूंटी मेरा लक्ष्य है.

Q. खूंटी और कोल्हान में बड़े अस्पताल नहीं हैं. मरीजों को रांची आना पड़ता है. क्या कोई योजना है?

जवाब : खूंटी लोकसभा क्षेत्र में एम्स की तर्ज पर एक बड़ा और आधुनिक अस्पताल बनाने की योजना है. यह मेरी प्राथमिकता में है. वह बनेगा. इसमें आदिवासियों के स्वास्थ्य पर शोध कार्य भी होगा. इससे अंदाजा लगा लीजिए कि कितना बड़ा अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज होगा. अभी मैंने देश भर के सात करोड़ आदिवासियों के स्वास्थ्य का सर्वे कराया, जिसमें पता चला कि अधिकांश एनिमिया से पीड़ित हैं. खूंटी में कैंप लगा, जिससे पता चला कि 80 प्रतिशत लोगों में खून की कमी है. इसके इलाज का काम शुरू हो चुका है.

Q. आपके क्षेत्र से गुजरनेवाली टाटा-रांची रेल लाइन की क्या स्थिति है?

जवाब : टाटा-रांची रेल लाइन का काम जल्द आरंभ होगा. यहां के लोगों की यह पुरानी मांग है. यह काम मेरी प्राथमिकता में है और इसे पूरी ताकत के साथ समय सीमा के भीतर पूरा किया जायेगा. मैं चाहता हूं कि एनएच-33 पूरे तौर पर एग्रो हब के तौर पर विकसित हो. इसके अलावा मेरा पूरा ध्यान लंबित सिंचाई योजनाओं को पूरा करने पर होगा, ताकि किसान को दो या तीन फसल के लिए सिंचाई सुविधा मिल सके. इको विलेज भारत की ताकत रही है. इस पर आगे काम होगा.

Q. खूंटी के लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा?

जवाब : यह काम तो चल ही रहा है. खूंटी की अनेक बेटियों को इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रशिक्षण दिया गया है और वे टाटा इलेक्ट्रॉनिक में काम भी कर रही हैं. इसी प्रकार युवाओं को हॉर्टिकल्चर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वन उत्पाद पर आधारित उद्योग लगाने की योजना है. कटहल, इमली जैसे उत्पाद की प्रोसेसिंग यूनिट खूंटी में लगाने की बात चल रही है.

Q. भ्रष्टाचार क्या चुनाव में मुद्दा होगा?

जवाब : बिल्कुल होगा. विकास का काम तो होगा ही, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का जो काम चल रहा है, उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. खूंटी के लोग सरल हैं और वे किसी भी हाल में भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे. एक दिन पहले 35 करोड़ से ज्यादा रुपये एक कांग्रेसी मंत्री के पीए और उनके सहायक के पास से पकड़े गये. अब तो मंत्री से झारखंड की जनता जरूर सवाल करेगी. वैसे यह पैसा किसका पैसा है, यह सब जानते हैं. पीए इतना पैसा कहां से लायेगा. जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी.

Q. कुछ आपके पुराने लोग ही आपका विरोध कर रहे हैं, कुछ कहेंगे?

जवाब : मैंने मूल्यों की राजनीति की है. व्यक्तिगत आरोप मैं नहीं लगाता. मेरा सभी से आग्रह है कि पूरे सच को समझें, तभी मेरे बारे में धारणा बनायें. मैं किसी का अहित नहीं करता. फिर भी अगर मुझसे किसी की नाराजगी है, तो इसका असर दल और राष्ट्रहित पर न होने दें.

Q. आपकी ताकत?

जवाब : जनता-मतदाता और पार्टी के कार्यकर्ता ही मेरी ताकत हैं. भाजपा और आजसू के हजारों कार्यकर्ता गांव-गांव फैले हुए हैं और सालों भर काम करते हैं. ये सभी मेरी ताकत हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी देश के अन्य क्षेत्रों की तरह मोदी पर भरोसा है और उनकी गारंटी पर भरोसा है. मोदी जो वादा करते हैं, वे पूरा भी करते हैं. चाहे वह राममंदिर का मामला हो या दूसरा मामला. उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का जो वादा किया है, वह अवश्य पूरा होगा.

Also Read: निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा पर अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ा

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels