27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeJharkhandKodermaहर वर्ग की चिंता कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

हर वर्ग की चिंता कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

सतगावां. कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी व केेंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नामांकन कार्यक्रम से पूर्व भाजपा ने एक मई को बासोडीह स्थित हटिया मैदान में सभा का आयोजन किया़ इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे़ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की चिंता की है़ यदि हमें इसी प्रकार हर वर्ग की चिंता करने वाला नेतृत्व चाहिए, तो मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों के अंतर से जीत दिला कर दिल्ली भेजना है़ उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मुझे और अन्नपूर्णा देवी को जो वोट मिले थे, इस बार उन दोनों को मिला कर सारे वोट भाजपा को मिलेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि कि देश में कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार नहीं, जिसे मोदी सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला हो. मरांडी ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए इन्हें विकास विरोधी बताया़ वहीं प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 से देश की प्रगति को अदभुत गति मिली है. देश गुलामी के प्रतीकों से मुक्त हो रहा है़ देश की सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण हो रहा है, जनता को हर मुलभूत सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि संविधान खतरे में है, जबकि देश की जनता जानती है कि संविधान को सबसे ज्यादा लहूलुहान इन्हीं लोगों ने किया है. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि मोदी सरकार का एकमात्र लक्ष्य राष्ट्र को मजबूत बनाना और आम लोगों का विकास करना है़ मौके पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी विकास प्रीतम, संयोजक रामचंद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विनय सिंह, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, बालगोविंद यादव, रमेश हर्षधर, सत्यनारायण यादव, ललिता देवी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें