27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:16 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeJharkhandJamshedpurJamshedpur News : मजदूर हितों को सर्वोपरि रख करेंगे काम : आरके सिंह

Jamshedpur News : मजदूर हितों को सर्वोपरि रख करेंगे काम : आरके सिंह

– यूनियन की ओर से कराया जायेगा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

– 21 दिसंबर को मनायी जायेगी दिवंगत मजदूर नेता गोपेश्वर की जयंती

– 3 मार्च संस्थापक दिवस पर होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पहली कमेटी मीटिंग में नवनिर्वाचित महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि मजदूर हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगे काम करेंगे. मंगलवार को यूनियन कार्यालय परिसर में हुई बैठक में कहा कि यूनियन आने वाले तीन महीनों का कार्यक्रम तय करेगी. 21 दिसंबर को गोपेश्वर जयंती के पूर्व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करना है. 3 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर होगा.

उन्होंने कहा कि यूनियन की शक्ति अनुशासन और एकता होती है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन इसका पालन कर ट्रेड यूनियन के क्षेत्र में अपना नाम कायम किया है. आगे भी तालमेल और जोश के साथ हमलोग कार्य करेंगे. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए तालमेल, अनुशासन के साथ कार्य करने की बात कही. यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि मजदूर हितों की रक्षा के लिए आप सब कमेटी मेंबर यूनियन से जुड़े हैं. संस्था में एक नेतृत्व पर विश्वास और उसके पीछे सभी लोगों की कार्य शक्ति होनी चाहिए. नेतृत्वकर्ता का चेहरा मजदूर हित के लिए कार्य करने के लिए एक होना चाहिए. यही यूनियन का सही मतलब है. इससे पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री, सहित सभी पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में यूनियन के पूर्व पदाधिकारी पीके मोहंती के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और अंत में ज्ञापन यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें