27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:18 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeJharkhandGarhwa30 टन चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ाया, निजी बोरा में डालकर जिले के बाहर बेचने की थी तैयारी

30 टन चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ाया, निजी बोरा में डालकर जिले के बाहर बेचने की थी तैयारी

गढ़वा : पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अवैध रूप से 30 टन चावल लेकर जा रहे ट्रक को रंका का मोड़ से पकड़ा है़ यह चावल जिले के रमना से छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था़ बताया गया कि यह चावल जन वितरण प्रणाली का है़ इस सरकारी चावल के बोरा को बदल कर निजी बोरा में डालकर जिले से बाहर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था़ इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से एमओ को जांच के लिए थाने में भेजा गया़ लेकिन ट्रक चालक की ओर से ठोस कागजात पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया गया़

इस कारण से पुलिस ने ट्रक को रोक लिया है़ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से एक ट्रक पर गांजा लेकर रमना की ओर से ले जाया जा रहा है़ इस सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार रवि, दीपक राणा, पिंकू कुमार, एएसआइ अभिमन्यु कुमार सिंह ने रंका मोड़ पर ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली़

उसमें करीब 30 टन चावल भरा हुआ पाया गया़ कागज मांगने पर किसी प्रकार का कागज प्रस्तुत नहीं किया़ इसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर ट्रक को थाने ले आयी़ आगे की कार्रवाई के लिए डीएसओ को जांच के लिए कहा गया है़ इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी़ समाचार लिखे जाने तक डीएसओ व एमओ ने किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी.

Posted By : Sameer Oraon

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें