27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeJharkhandBokaroऔरैया सड़क हादसे में 13 मृतक श्रमिक के परिजनों और घायलों को मिला मुआवजा

औरैया सड़क हादसे में 13 मृतक श्रमिक के परिजनों और घायलों को मिला मुआवजा

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो : बोकारो जिला के खेराबेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने औरैया सड़क हादसे में 13 मृतक श्रमिक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा के तौर पर प्रदान किये. इस दौरान परिजनों के बीच 17 सिलाई मशीन एवं 5 व्हील चेयर का भी वितरण किया गया.

मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infecion) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मई महीने में दिल्ली से श्रमिक झारखंड अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गयी है. इस हादसे में 13 श्रमिक की मौत हो गयी थी, जबकि 4 श्रमिक घायल हो गये थे. सभी मृत मजदूर बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गांव एवं खेराबेड़ा गांव के रहने वाले थे.

Also Read: सड़क किनारे मशरूम ढूंढ रहे हैं झारखंड के शिक्षा मंत्री, आप भी देखिए तस्वीर

इधर, मंगलवार (28 जुलाई, 2020) को बोकारो के खेराबेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने औरैया हादसे के मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये का चेक मुआवजा के तौर पर दिया. वहीं, घायलों के परिजनों के बीच 17 सिलाई मशीन एवं 5 व्हील चेयर का भी वितरण किया गया. मुआवजा मिलने पर मृतक श्रमिकों के परिजन और घायलों ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में मृतक श्रमिकों के परिजनों के साथ राज्य सरकार हमेशा खड़ी है. उन्होंने कहा कि राज्य में ही रोजगार का सृजन किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार मिल सके.

वहीं, उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि श्रमिक भाइयों को खो देने का दुख हम सभी को है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिकों के परिजनों तक पहुंच सके इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा.

Posted By : Samir ranjan.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें