26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 02:25 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

डुमरी उपचुनाव : 2019 के चुनाव में डुमरी प्रखंड में प्रदीप साहू तो नावाडीह प्रखंड में जगरनाथ महतो थे आगे

Advertisement

झारखंड का डुमरी विधानसभा उपचुनाव धीरे-धीरे परवान पर है. नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार 17 अगस्त, 2023 को 'इंडिया' समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी समेत अन्य ने नामांकन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : वर्ष 2019 के चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड में सर्वाधिक 25,116 मत बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप साहू को मिला था. झामुमो के दिवंगत जगरनाथ महतो को 24,738 मत मिले थे. नावाडीह प्रखंड में झामुमो के दिवंगत महतो 46,390 वोट लाकर आगे रहे थे. यहां श्री साहू को 10,897 वोट मिले थे. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को डुमरी प्रखंड में 19,355 तथा नावाडीह प्रखंड में 17,429 वोट मिले थे. एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को डुमरी प्रखंड में 15,454 व नावाडीह प्रखंड में 8,678 वोट मिले थे. जबकि डुमरी से तीन दफा जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री लालचंद महतो को इस चुनाव में डुमरी प्रखंड से 2,029 व नावाडीह प्रखंड से 3,190 मत मिले थे. 2019 के चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना रिजवी ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी थी. उन्हें 24,132 मत प्राप्त हुए थे. इस बार पुन: वह फिर चुनावी मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में वह जदयू के प्रत्याशी थे तथा तीरे स्थान पर रहते हुए 16730 मत प्राप्त किये थे.

पूर्व मंत्री समर्थकों के साथ डुमरी व नावाडीह में करेंगे अलग-अलग बैठक

वर्ष 1977 के बाद डुमरी विस सीट पर यह पहला मौका है, जब यहां से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. पिछले चार दशक से डुमरी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालचंद महतो ने चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. इसके लिए 21 अगस्त को डुमरी प्रखंड और 23 अगस्त को नावाडीह प्रखंड में समर्थकों के साथ बैठक करेंगे. राय-विचार लेने के बाद ही आगे निर्णय लेंगे कि इस उपचुनाव में किसे मदद करना है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव के लिए बेबी देवी और यशोदा देवी ने दाखिल किया नामांकन, देखें VIDEO

56 वर्षों में नहीं हुई कोई महिला विधायक

आजादी के बाद डुमरी सीट से अभी तक एक बार ही महिला विधायक बनी है. वर्ष 1967 में राजा पार्टी की एस मंजरी यहां से विधायक बनी थीं. 1952 में कांग्रेस के लक्ष्मण मांझी, 1957 व 1962 में राजा पार्टी के हेमलाल प्रगणैत, 1969 के मध्यावधि चुनाव मे राजा पार्टी के कैलाशपति, 1972 में कांग्रेस के मुरली भगत, 1977 में जनता पार्टी के लालचंद महतो, 1980 व 1985 में झामुमो के शिवा महतो, 1990 में जनता दल के लालचंद महतो, 1995 में झामुमो के शिवा महतो, 2000 में जदयू के लालचंद महतो पुन: विधायक बने. बाद वर्ष 2004, 2009, 2014 और 2019 के विधायक चुनाव में झामुमो के जगरनाथ महतो जीतते रहे और लगातार चार बार विधायक बने.

अंतिम दिन बेबी देवी व यशोदा समेत पांच ने किया नामांकन

इधर, डुमरी उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री और दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी अनुमंडलाधिकारी मो शहजाद परवेज के समक्ष इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, निर्दलीय रोशनलाल तुरी, झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैजनाथ महतो और निर्दलीय लैलुन निशा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह आठ दिनों के दौरान कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके पूर्व बोकारो जिला के नावाडीह के बिरनी निवासी कमल प्रसाद साहु, एआइएमआइएम पार्टी से इसरी बाजार स्थित हुसैन नगर निवासी अब्दुल मोबिन रिजवी और बोकारो जिला के जुनौरी निवासी नारायण गिरि ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : पहली बार एनडीए का होगा प्रत्याशी, पहले बीजेपी-आजसू दोनों के होते थे प्रत्याशी

बेबी देवी ने दो सेट में नामांकन किया दाखिल

गुरुवार को सबसे पहले बेबी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, टुंडी विधायक मथुरा महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, लोकेश्वर महतो, जयलाल महतो मौजूद थे. वह समर्थकों के जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची थीं और दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.

एनडीए की ओर से आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी किया नामांकन

इसके बाद यशोदा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सारठ विधायक रंधीर सिंह, मांडू विधायक जेपी पटेल, देवघर विधायक नारायण दास, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो बाटुल व निर्भय कुमार शहाबादी, बीजेपी के डुमरी विधानसभा प्रभारी प्रदीप साहू, सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो मौजूद थे. इसके पूर्व यशोदा देवी समर्थकों के जुलूस के साथ निर्वाची कार्यालय तक पहुंची और नामांकन किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यशोदा देवी आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष, सांसद आदि के साथ इसरी बाजार स्थित तेरहपंथी कोठी पहुंची और वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Also Read: दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक कर रांची लौटे मंत्री आलमगीर आलम, बोले- सीट शेयरिंग को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला

डुमरी उपचुनाव को लेकर बीडीओ ने तिसरी चेकनाका का लिया जायजा

दूसरी ओर, डुमरी उपचुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के तिसरी बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति की अगुआई में एक निगरानी दल प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव थानसिंहडीह पहुंचा. यहां डुमरी उपचुनाव को लेकर बिहार-झारखंड की सीमा पर चेकनाका लगाया गया है. यहां वाहनों की जांच की जा रही है. बीडीओ ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लागू है. प्रखंड क्षेत्र में निगरानी दल इसकी निगरानी की जा रही है. कहा आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा. मौके पर लोकाई थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार, एई राजीव कुमार, जेई संजय कुमार साहू, आलोक रंजन, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

वहीं, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने नगवां पंचायत में बूथ नंबर 54 व 55 का निरीक्षण किया. कहा कि 21 अगस्त तक घर-घर अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बीएलओ मतदाताओं के नाम का सत्यापन कर एक सूची तो त्रुटि मुक्त करेंगे. समावेशी मतदाता सूची बनायी जानी है. कहा कि एक अक्तूबर को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी करने वाले लोगों का पंजीकरण किया जाना है. सूची व फोटो मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा. साथ ही नवविवाहिताओं का नाम और नया पता अद्यतन किया जाना है. इस दौरान दिवंगत मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने काम भी होगा. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का विशेष ध्यान रखे. एक भी योग्य मतदाता का नाम छूट नहीं पाये. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर उन्हें भी जागरूक भी किया. साथ ही मतदाता सूची में निबंधन, स्थानातंरण, सुधार, नाम विलोपन समेत अन्य जानकारी के लिए घर आये बीएलओ को सहयोग करने की अपील की.

Also Read: साइबर क्राइम : ऑनलाइन लिंक बनाकर लोगों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख लोगों के मोबाइल नंबर मिले

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें