15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न

Advertisement

Dumri By Election Result 2023 Live Updates: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया. I.N.D.I.A गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को पराजित किया. I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी की 17156 वोट से जीत हुई है. सुबह आठ बजे से ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग की जा रही थी. कुल 24 राउंड की मतगणना के बाद रिजल्ट जारी हुआ. चुनाव मैदान में कुल छह प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. डुमरी उपचुनाव से जुड़े हर अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के Live सेक्शन में.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

झामुमो कार्यालय में बेबी देवी की जीत का जश्न

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत का जश्न झामुमो कार्यालय में मनाया गया.

- Advertisement -

बेबी देवी की जीत का जश्न

डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत हुई है. रांची के कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने जीत का जश्न मनाया.

I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी की 17156 वोट से जीत, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी की 17156 वोट से जीत हुई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने I.N.D.I.A गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को जीत की बधाई दी. आपको बता दें कि बेबी देवी को 100231, यशोदा देवी को 83075 वोट मिले हैं. जीत का अंतर 17156 है. जीत के बाद बेबी देवी को प्रमाणपत्र दिया गया.

प्रमाण पत्र लेने पहुंचीं मंत्री बेबी देवी

प्रत्याशी बेबी देवी प्रमाण पत्र लेने पहुंचीं. इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद मतगणना केंद्र पहुंचे.

जीत के करीब पहुंचीं बेबी देवी, 23वें राउंड में 16,544 वोट से आगे

डुमरी उपचुनाव की 23 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 23वें राउंड में बेबी देवी को 98,622 वोट मिले. जबकि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी 82,078 मिले हैं. बेबी देवी 16,544 वोट से आगे चल रही है.

Dumri By Election Result LIVE: 22वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 15273 वोट से आगे

22वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 15273 वोट से आगे चल रही है. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 93306 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 78033 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: 21वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 11453 वोट से आगे

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. 21वें राउंड में भी बेबी देवी 11453 वोट से आगे चल रही है. 21वें राउंड में JMM प्रत्याशी बेबी देवी को 86848 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 75395 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: बेबी देवी पहुंची मतगणना परिसर, लोगों ने लगाए जिंदाबाद के नारे

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. बेबी देवी पहुंची मतगणना परिसर पहुंच गई है. मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. भारी संख्या में लोग मौजूद है और जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. बेबी देवी ने कहा अधूरा काम को पूरा करेंगी.

Dumri By Election Result LIVE: झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पछाड़ा, 20वें राउंड में 10505 वोट से आगे

20वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को काफी पीछे कर दिया है. बेबी देवी वोट 10505 से आगे चल रही हैं. 20 वें राउंड में बेबी देवी को 82682 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 72177 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: 19वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 8368 वोट से आगे

19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार है. 19वें राउंड में 8368 वोट से आगे चल रही है. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 76763 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 68395 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: 18वें राउंड में बेबी देवी 6536 वोट से आगे

18वें राउंड की गिनती पुरी हो गई है. 18वें राउंड में बेबी देवी को 72042 वोट मिला है. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 65506 वोट मिले हैं. 18 वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 6536 वोट से आगे चल रही है.

Dumri By Election Result LIVE: बेबी देवी की बढ़त बरकरार, 17वें राउंड में 4043 वोट से हुई आगे 

17वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 4043 वोट से आगे चल रही है. 17वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 66708 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 62665 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: बेबी देवी ने बनाई बढ़त, 16वें राउंड में 2447 वोट से आगे

16 वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 2447 वोट से आगे हो गई है. 16 वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 61572 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 59125 वोट मिले हैं.

15 वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पछाड़ा, 1561 वोट से हुई आगे

15वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पीछे कर दिया है. 1561 वोट से पीछे हुई है. 15वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 57339 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55778 मिले हैं.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 1

Dumri By Election Result LIVE: 14वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे

14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे चल रही है. लगातार यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. 14 वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 52419 वोट मिले तो एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 52731 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: 13वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 3044 वोट से आगे

13वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी आगे चल रही है. बेबी देवी पिछड़ती नजर आ रही है. 13वे राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे चल रही है. बता दें कि 13वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 46,397 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 49,441 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: 12वें राउंड की गिनती पूरी, यशोदा देवी 5707 वोट से आगे

12वें राउंड गिनती पुरी हो चुकी है. 12वे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 40594 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 46301 वोट मिले हैं. 12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोट से आगे चल रही है. बेबी देवी पीछे रह गई है.

Dumri By Election Result LIVE: 11वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5627 वोट से आगे

11वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5627 वोट से आगे चल रही है. 11वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 36875 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 42502 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result LIVE: 10वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 6946 वोट से आगे

10वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 6,946 वोट से आगे चल रही है. 10वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 32,424 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 39,370 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 2

Dumri By Election Result LIVE: 9वें राउंड में भी यशोदा देवी 2147 वोट से आगे

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. 9वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 2,147 वोट से आगे चल रही है. 9वें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 29,155 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 34,302 वोट मिले हैं.

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी की बढ़त बरकरार, आठवें राउंड में भी 2839 वोट से आगे

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. आठवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2,839 वोट से आगे चल रही है. आठवें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 26,794 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 29,633 वोट मिले हैं.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 3

Dumri By Election Result LIVE: सातवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे

सातवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सातवें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 24,006 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 25,557 वोट मिले हैं. सातवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे चल रही है.

छठे राउंड की गिनती पूरी, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2,469 वोट से आगे

छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 20,303 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 22,772 वोट मिले हैं. छठे राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2,469 वोट से आगे चल रही है.

Dumri By Election Result LIVE: पांचवे राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,130 वोट से आगे

पांचवे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पांचवे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 17,356 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 18,486 वोट मिले हैं. पांचवे राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,130 वोट से आगे चल रही है.

किसे कितने वोट मिले

  • यशोदा देवी- 18,486

  • बेबी देवी- 17,356

  • अब्दुल मोबिन रिजवी- 681

  • कमल प्रसाद साहू- 152

  • नारायण गिरी- 144

  • रोशन लाल तुरी- 488

  • रिजेक्टेड वोट- 00

  • नोटा- 813

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 4

Dumri By Election Result LIVE: चौथे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 670 वोट से आगे

चौथे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. चौथे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 14,661 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 13,991 वोट मिले हैं. चौथे राउंड में भी इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 670 वोट से आगे चल रही है.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 5

Dumri By Election Result LIVE: तीसरे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 2690 वोट से आगे

तीसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तीसरा राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 11,495 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 8,805 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड में 2,690 वोट से इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी आगे चल रही है.

  • बेबी देवी- 11,495

  • यशोदा देवी- 8,805

  • अब्दुल मोबिन रिजवी- 488

  • कमल प्रसाद साहू- 68

  • नारायण गिरी- 70

  • रोशन लाल तुरी- 275

  • रिजेक्टेड वोट- 00

  • नोटा- 459

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 6

Dumri By Election Result LIVE: मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की उमड़ी भीड़

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. फिलहाल, मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भारी संख्या में लोग मौजूद है.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 7

Dumri By Election Result LIVE: दूसरे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोट से आगे

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 7,314 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोद देवी को 5,973 वोट मिले हैं. दूसरे राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 1,341 वोट से आगे चल रही हैं.

  • बेबी देवी- 7,314

  • यशोदा देवी- 5,973

  • अब्दुल मोबिन रिजवी- 124

  • कमल प्रसाद साहू- 39

  • नारायण गिरी- 40

  • रोशन लाल तुरी- 164

  • रिजेक्टेड वोट- 00

  • नोटा- 302

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 8

Dumri By Election Result LIVE: पहले राउंड की गिनती पूरी

अभ्यर्थी का नाम : मत

  • यशोदा देवी : 4,124

  • बेबी देवी : 2,859

  • अब्दुल मोबिन रिजवी : 55

  • कमल प्रसाद साहू : 21

  • नारायण गिरी : 27

  • रोशन लाल तुरी : 95

  • रिजेक्टेड वोट : 00

  • नोटा : 144

Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव के छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 64.84 फीसदी वोटिंग

Dumri By Election Result LIVE: पहले राउंड का रिजल्ट जारी, एनडीए से यशोदा देवी 1696 मतों से आगे

डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 4,555 वोट मिले. जबकि इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2,859 वोट मिले हैं. पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,696 मत से आगे चल रही हैं.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 9

Dumri By Election Result LIVE: झमाझम बारिश के बीच डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी

झमाझम बारिश के बीच डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर कुल 16 टेबल बनाए गएं हैं. मतगणना के लिए 75 मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 10

Live: डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बीच झमाझम बारिश, छतरी लेकर मुस्तैद हैं अधिकारी

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. सुबह 8.15 बजे से गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. यंहा मतों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल बनाये गए हैं और कुल 24 राउंड में मतो की गिनती होगी. बाजार समिति में गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है. इधर बाजार समिति के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्य गेट पर अंदर प्रवेश करने वाले लोगों की बारिकी से जांच की जा रही है. वंही बाजार समिति के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि मतगणना के दौरान जमकर बारिश भी हो रही है.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 11

Dumri By Election Result LIVE: डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 12

Dumri By Election 2023: बारिश में भी दिखा लोगों में गजब का उत्साह, भीगकर मतदाताओं ने किया वोट, देखें PHOTOS

Dumri By Election Result LIVE: भारी बारिश के कारण डुमरी उपचुनाव की वोटों की गिनती शुरू होने में हुई थोड़ी देरी

कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे के कुछ मिनट बाद शुरू हुई. लगभग 10 मिनट की देरी हुई क्योंकि क्षेत्र में भारी बारिश के बीच आधिकारिक औपचारिकताओं को पूरा करने में कुछ समय लग गया.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 13

Dumri By Election Result LIVE: बैलेट पेपर के मतों की गिनती जारी

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. सबसे पहले बैलेट पेपर के मतों की गिनती हो रही है. इसके साथ ही ईवीएम को भी वज्र गृह से मतगणना हॉल में लाया जा रहा है.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 14

Live: डुमरी उपचुनाव की मतगणना शुरू, छह प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

बैलेट पेपर के मतगणना का कार्य शूरू हो गया है. 24 राउंड में गितनी होगी. मतगणना के लिए कुल 16 टेबल बनाये गए है. उपचुनाव में छह प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद है. इनमें ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं.

Dumri By Election Result LIVE: काउंटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती होगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया कि मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Dumri By Election Result LIVE: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्र गृह से सभी ईवीएम को लाया जा रहा

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना का कार्य कुछ ही देर में शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्र गृह से सभी ईवीएम को लाया जा रहा है. कॉउंटिंग हॉल, 24 राउंड में गितनी होगी. मतगणना के लिए कुल 16 टेबल बनाये गए है. मतगणना हॉल में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ओर एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे तमाम अधिकारी मौजूद है.

Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न
Dumri by election result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न 15

Dumri By Election Result LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी डुमरी उपचुनाव की मतगणना

डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह आठ बजे से डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी. कुल 24 राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच है. इस चुनाव परिणाम पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं की नजर होगी. गिरिडीह में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजनीतिक दलों ने अपने स्तर से विशेष तैयारी की है. पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे. इन्हें सुबह छह बजे तक गिरिडीह बाजार समिति पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें