28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:53 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: पत्नी ने पति की मौत के बाद खोली प्रेम प्रसंग की पोल, रेलवे ट्रैक पर कुंवारी प्रेमिका की भी मिली लाश

Advertisement

बिहार के जमुई में एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया गया. शादीशुदा एक व्यक्ति और कुंवारी लड़की के बीच प्रेम प्रसंग की पोल मृतक की पत्नी ने ही खोला है. अचानक लोगों ने दोनों की लाश क्षत-विक्षत हालत में देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठाया और दोनों ने एकसाथ खुदकुशी कर ली. जमुई में जब शादीशुदा प्रेमी और एक कुंवारी प्रेमिका के प्रेम प्रसंग में जब अड़चन आयी तो दोनों ने एक साथ ट्रेन से आगे कूद कर अपनी जान दे दी. मंगलवार को झाझा-जसीडीह रेलखंड पर दूधीजोर-शक्तिघाट के पास रेलवे लाइन से दोनों का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. शव के पास से मिले आधार कार्ड से दोनों की शिनाख्त हो पायी. मृतक प्रेमी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव निवासी मोहन रविदास का 23 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार दास है, वहीं मृतका गिद्धौर थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी 20 वर्षीय लड़की है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया..

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत युवक के गले में लड़की का दुपट्टा कसकर लपेटा हुआ था, जबकि लड़की का हाथ उसके पॉकेट में था. घटनास्थल पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी कुमार, आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी आरके तिवारी, राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि लगभग छह बजे सूचना मिली कि पोल संख्या 365/7 के पास एक महिला व पुरुष का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर दोनों की पहचान हुई और दोनों के परिजनों को घटना की सूचना देकर थाने बुलाया गया. फिलहाल यह बात सामने आयी है कि दोनों प्रेमी युगल थे. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है.

शादीशुदा था मृतक प्रमोद, कुंवारी थी मृतका बबीता

प्रमोद का शव मिलने की सूचना पर उसकी पत्नी संगीता कुमारी झाझा थाने पहुंची. उसका रो-रोकर हाल बेहाल था. मौके पर संगीता कुमारी ने बताया कि मेरी शादी 6-7 वर्ष पूर्व प्रमोद से हुई थी. कुछ दिनों के बाद हमलोग हरियाणा चले गये और वहीं एक फैक्ट्री में रहते थे. 2022 मई में प्रमोद मुझे छोड़कर बिहार आ गये और उसके बाद मेरे पास वह लौटकर नहीं आये. इसी बीच पता चला कि एक कुंवारी लड़की के साथ उनका प्रेम -प्रसंग चल रहा है. इस बात को लेकर पंचायत भी हुई, बांड भी भरा गया. थाने में मामला भी दर्ज किया गया. पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों अलग हो जाएं. इस दौरान प्रमोद कुमार से अपनी पत्नी को मुआवजा के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने के लिए बांड भराया गया. अचानक वह परसों घर आये. सोमवार को घर से मुझे बाइक पर बैठाकर अपनी बहन के यहां हरला गांव लाकर छोड़ दिया और अकेले चले गये. इसके बाद कुछ पता नहीं चला. संगीता कुमारी ने बताया कि हमें छोड़ने के बाद वे कहां रहते थे, इसकी जानकारी मुझे कभी नहीं दी. मुझे चार साल की एक पुत्री भी है. अब हम किसके सहारे रहेंगे. मृतक की पत्नी संगीता कुमारी ने पुलिस से न्याय की मांग की.

Also Read: बिहार के IPS आदित्य से EOU ने 8 घंटे तक की पूछताछ, फोन मांगा तो बोले गुम हो गया, वापस भेजे गए जेल..
रेलवे यार्ड के पूर्वी भाग से पुलिस ने बरामद की एक पल्सर बाइक

झाझा रेलवे स्टेशन के पूर्वी अप यार्ड के पास से प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी, आरपीएफ पदाधिकारी आरके तिवारी ने एक पल्सर बाइक बी 46 एम 5696 बरामद की है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतया मृतक प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका को इसी बाइक पर बैठाकर लाया और बाइक को यहां छोड़ने के बाद घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

ढाई घंटे ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

प्रेमी युगल के आत्महत्या करने के बाद ढाई घंटे तक पटना-हावड़ा मुख्य रेलवे खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इसे लेकर यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि सुबह 5:00 बजे टाटानगर-थावे एक्सप्रेस गुजरी. इसके बाद 6:00 बजे दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस गुजरी. 6:10 में सूचना मिली कि एक युवक- युवती का शव ट्रैक के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद परिचालन बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुरी-पटना एक्सप्रेस नरगंजों में खड़ी रही. हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस घोरपारण, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही. सभी ट्रेन 8:00 बजे के बाद झाझा स्टेशन आयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक परिचालन बाधित रहा.

प्रमोद का बबिता के साथ कई सालों से था प्रेम संबंध

प्रमोद कुमार दास तथा उक्त लड़की के बीच सालो से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रमोद शादीशुदा था उसे एक लड़की भी है. प्रेम संबंध को लेकर मामला थाने तक भी गया हुआ था. वहां मामले को आपस में सलटा लिया गया था. बहुत दिनों तक सबकुछ ठीकठाक चला. इसके बाद अचानक दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें