27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:23 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeBiharSupaulयुवक की हत्या मामले में तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

युवक की हत्या मामले में तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी तटबंध स्थित बसबिट्टी बागेश्वरी स्थान के समीप बुधवार को हुई चाकूबाजी के दौरान एक युवक की हत्या मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बुधवार को हुए चाकूबाजी की घटना के बाद मृतक के पिता दुर्गानंद यादव ने सदर थाना में आवेदन दिया. दिये आवेदन में दुर्गानंद यादव ने बताया कि तेलवा पंचायत अंतर्गत नयानगर सितुहर वार्ड नंबर 05 में वे लोग रहते हैं. हाल ही में विस्थापित होकर कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 65.80 पर घर बना कर जीवन यापन कर रहे हैं. 02 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे उसका पुत्र 18 वर्षीय कौशल कुमार अपने बड़े पापा सुशील यादव के घर किसी काम से जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही बसबिट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश मुखिया, मुकेश की पत्नी परी देवी एवं मुंगालाल मुखिया ने घेर कर कौशल के साथ मारपीट करने लगे. मुकेश की पत्नी परी देवी ने कौशल को चाकू मार दिया. जिसके बाद कौशल जख्मी होकर सड़क पर ही घायल होकर गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हुई थी. जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा दिये आवेदन में तीन लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें