निर्मली.
मरौना पुलिस ने हररी गांव से 25 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि हररी गांव निवासी राज कुमार को हररी गांव से 25 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.15 बोतल शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
वीरपुर. गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने 15 बोतल शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए सभी तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचगामा प्लस टू निर्माणाधीन हाई स्कूल के समीप पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य चल रहा है और वहां के मुंशी और कर्मी मिलकर शराब का सेवन करते हैं. सूचना की पुष्टि करने के बाद एएसआई रणधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर चिन्हित स्थान के लिए भेजा गया. पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो तीन व्यक्ति वहां दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति अपने सिर पर बोरी लिए हुए था, जो पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति से जब भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसके बोरी में शराब है. सभी को वीरपुर थाना लाया गया. तलाशी के दौरान बोरी में 15 बोतल नेपाली शराब मिला. पकड़े गए सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय राजकुमार, मुजफ्फरपुर जिला के रघुनाथपुर निवासी 28 वर्षीय बिगु कुमार और गया जिला के टैराखेरी निवासी 52 वर्षीय जयप्रकाश पासवान के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है