सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज होने के साथ ही अब जेल में बंद कुख्यातों पर भी विशेष नजर है.जेल परिसर में जहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, वहीं सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है. जिसको लेकर मंडल कारा के कैदियों में भी हड़कंप है.जेल में रहकर मतदान को प्रभावित करने के मामले को लेकर प्रशासन विशेष सतर्क है. सीवान जेल में 24 घंटे सतत निगरानी की जा रही है.बैरक ,मैदान,किचेन से लेकर जेल के कोने कोने की निगरानी की जा रही है.जेल प्रशासन कारा में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है.साथ ही जिला प्रशासन उनसे मुलाकातियों की पूरी तफ्तीश में जुटी है.साथ ही उनकी सारी गतिविधियों की रिपोर्ट जेल प्रशासन से लेकर डीएम व एसपी मोनेटरिंग कर रहे है. 15 कुख्यात अन्य जेलों में हो चुके हैं स्थानांतरित कानून व्यवस्था के नाम पर सूबे के अन्य जेलों में कैदियों को स्थानांतरित किया जाता है.मंडल कारा में बंद चार कुख्यातों को भभुआ जेल शिफ्ट किया गया है. जिनमें सीवान जेल में बंद पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां सहित कुख्यात नीतीश कुमार, दिलशाद साई और रूपेश तिवारी शामिल है. कुख्यात रईस खान सीवान जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था थे, जो सुनवाई के सिलसिले में फिलहाल छपरा जेल में है. ऋषभ जायसवाल व अबरे आलम गया सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं नासिर उर्फ ध्रुव वजीर आलम खान सीवान से भागलपुर केंद्रीय कारा स्थानांतरित है. वसंत कुमार, धारा सिंह व रवींद्र राय सीवान से कटिहार कारा शिफ्ट किया गया है. रुस्तम खान व पंकज सिंह को मोतिहारी केंद्रीय कारा भेजा गया है. ध्रुव जायसवाल को अररिया जेल शिफ्ट किया गया था, जहां से कोर्ट की सुनवाई पर फिलहाल गोपालगंज जेल में बंद है. सीवान जेल में बंद है 827 कैदी सीवान जेल में 827 कैदी बंद है.जिनमें 796 पुरुष व 31 महिला कैदी शामिल है.इनमें 73 सजायाफ्ता कैदी है.मंडल कारा की क्षमता 684 कैदियों की है. जिसमे क्षमता से 143 अधिक कैदी बंद हैं. ऐसे में जेल प्रबंधन को सुचारू रूप से सुरक्षा कार्य देखने में परेशानी भी उठानी पड़ती है. क्या कहते हैं जेल अधीक्षक चुनाव को देखते हुए जेल में निगरानी व सर्च ऑपरेशन बढ़ा दी गयी है.कुख्यातों पर जेल प्रशासन की विशेष नजर है.साथ ही मुलाकातियों का लिस्ट बनाकर उनकी भी मोनेटरिंग की जा रही है. संजीव कुमार,जेल अधीक्षक, सीवान बोले डीएम जिले में हर हाल में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में होगा.इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. सभी गतिविधियों पर नजर है.जेल में बंद 15 कुख्यात अन्य जेलों में स्थानांतरित हैं.अन्य पर भी नजर है,इनपर सीसीए सहित अन्य कार्रवाई होगी और आवश्यकतानुसार अन्य जेल में स्थानांतरित भी किया जायेगा. मुकुल कुमार गुप्ता,जिलाधिकारी, सीवान
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर मंडल कारा में बंद कुख्यातों पर विशेष नजर
Advertisement
![Siwan JP chouk](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Siwan-JP-chouk-scaled.jpg)
hunaav ko lekar mandal kaara mein band samarthakon par vishesh najar
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition