26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 02:22 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जिले में एक अगस्त से शुरू होगा भूमि का विशेष सर्वे

Advertisement

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला राजस्व शाखा से संबंधित कार्यों प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से जिला में विशेष सर्वेक्षण शिविर प्रारंभ हो जाएगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, सीवान. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला राजस्व शाखा से संबंधित कार्यों प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से जिला में विशेष सर्वेक्षण शिविर प्रारंभ हो जाएगा. इसे प्राथमिकता देते हुए त्वरित गति से इससे संबंधित कार्यों का निष्पादन करना होगा. इस कार्य के लिए जिला में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ-साथ 275 अमीन, 25 कानूनगो, सर्वेयर एवं लिपिक की पदस्थापना हो चुकी है अमीन का प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में है. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष सर्वेक्षण शिविर के कार्यालय को अंचल कार्यालय के आसपास ही संचालित किया जाना है. क्योंकि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कागजात वाला कार्य है. अतः इस कार्य के निमित्त वे सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अच्छी हालत वाले भवन का चयन करें. अंचल वार लगाए जाने वाले विशेष सर्वेक्षण शिविर में स्थानीय आमजन आवश्यक जानकारी लेने के साथ-साथ समस्याओं के निराकरण के लिए आ सकेंगे. समीक्षा के दौरान विशेष सर्वेक्षण शिविर, ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑनलाइन परिमार्जन, अभियान बसेरा 2 सर्वे, गवर्नमेंट लैंड स्टेटस, आधार शिडिंग, भूमि विवाद, एंक्रोचमेंट केस, इ-मापी, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जनता दरबार, भू लगान, एलपीसी, भूमि उपलब्धता, सैरात का सेटलमेंट, कर्मचारी एप, जमाबंदी वेरीफिकेशन रिपोर्ट, स्कैनिंग एंड डिजिटाइजेशन, आरटीपीएस, सरजमीनी सहित अन्य एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई. समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. दाखिल खारिज के परिवादों के निष्पादन के प्रगति के क्रम में समाहर्ता द्वारा अंचल अधिकारी गुठनी, जीरादेई, दरौंदा, नवतन, पचरुखी, महाराजगंज, सीवान सदर, सिसवन एवं बड़हरिया के कार्यों से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनसे एक पक्ष के अंदर 96% का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी अंचल अधिकारी को आधार सिडिंग के 70% कार्यों को पूर्ण, परिमार्जन के कार्यों को शत प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश भी दिया गया. अतिक्रमण से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीएम डैश बोर्ड, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद, जिला पदाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त परिवाद का अविलंब निष्पादन करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने करेंगे. अभियान बसेरा के तहत तैयार, वितरित पर्चा के विरुद्ध ऑनलाइन पोर्टल पर जिस परिवार को भूमि आवंटित किया गया है उन्हें अद्यतन किया. न्यायालय से संबंधित दायर वादों में एक पक्ष के अंदर सभी वादों में शपथ पत्र तैयार कर ओथ नंबर विधि शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया. सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने अंचल से संबंधित भूमि की अधियाचना से संबंधित भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध करने, अभियान बसेरा के तहत निकट भविष्य में पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी स-समय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. राम जानकी पथ के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ-साथ सभी अंचलों के अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें