Sarkari Naukri: 40,506 प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. पहले यह परीक्षा 18 दिसंबर को होनी थी. लेकिन नगरपालिका चुनाव के कारण बढ़ा दी गयी. अब नयी तारीख के बारे में शुक्रवार को बीपीएससी ने वेबसाइट पर सूचना जारी की है. आयोग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा के लिए 1.9 लाख शिक्षकों ने आवेदन दिया है.
एक गलत उत्तर पर कटेंगे 0.25 अंक
यह परीक्षा दो घंटे की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे. साक्षात्कार नहीं होगा. लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. परीक्षा में डीएलएड 75 अंक के होंगे, जबकि सामान्य अध्ययन में आठवीं स्तर के प्रारंभिक गणित 20 अंक, सामान्य विज्ञान 15 अंक, राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं 10 अंक, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन व इसमें बिहार का योगदान 10 अंक, भूगोल 10 वीं कक्षा के स्तर के 10 अंक और सामाजिक अध्ययन 10वीं कक्षा के स्तर के 10 अंक के होंगे.
पटना जिले में सबसे अधिक 1980 रिक्ति
प्रधान शिक्षक पद के लिए सबसे अधिक 1980 रिक्ति पटना जिले से है. 1914 रिक्ति के साथ पूर्वी चंपारण दूसरे और 1883 रिक्ति के साथ मधुबनी का तीसरे स्थान पर है. मुजफ्फरपुर में 1629, पश्चिमी चंपारण में 1630, समस्तीपुर में 1539, अररिया में 1327, औरंगाबाद में 1093, बांका में 1220, भोजपुर में 1139, दरभंगा में 1424, गया में 1697, गोपालगंज में 1050, कटिहार में 1115, नालंदा में 1352, पूर्णिया में 1354 और रोहतास में 1271 रिक्ति है.