समस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गुमटी के समीप शुक्रवार को बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगरदही खरीदाबाद वार्ड 35 निवासी विजय कुमार के 23 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार बताया गया है. शनिवार को घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और स्थानीय पुलिस के समक्ष शव देखकर उसकी शिनाख्त की. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. अब स्थानीय पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गोविंद स्नातकोत्तर का छात्र था. उसके पिता विजय कुमार कोरबद्ध स्थित संत कबीर कालेज में प्रोफेसर हैं. मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. छोटे भाई भाई विपिन कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम गोविंद अपने ननिहाल के एक दोस्त सानू कुमार के साथ घर से बाइक पर बैठकर किशनपुर की ओर निकला था. किशनपुर में सानू का रिश्तेदार अजय कुमार रहता है. गुरुवार को ही देर रात गोविंद ने विपिन के मोबाइल पर फोन किया और बताया कि उसे किसी ने गोली मार दी है. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. गोविंद के दोस्त सानू के मोबाइल पर फोन किया. सानू ने बताया कि गोविंद ने उसके साथ झगड़ा कर लिया. वह उसके साथ नहीं है. शुक्रवार को भी दिन रात पता लगाने की कोशिश की. लेकिन, सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली. मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म का निशान है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है