14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:34 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दाखिल-खारिज लंबित होने पर सीओ व कर्मचारी नपेंगे

Advertisement

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को भूमि उपलब्धता, आंतरिक संसाधन व राजस्व विभाग की समीक्षा की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को भूमि उपलब्धता, आंतरिक संसाधन व राजस्व विभाग की समीक्षा की. भूमि उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवन के शेष 27 पंचायतों में भूमि यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया. कुल 27 पंचायत में से तीन दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत क्रमशः चकबहाउद्दीन, चांदचौर मध्य तथा सातनपुर, समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत कल्याणपुर के सैदपुर ,मोरवा के निकसपुर, ररियाही ,सारंगपुर पश्चिमी, वनबीरा, सारंगपुर पूर्वी, पूसा के बिशनपुर बथुआ, महमदा देवपार ,समस्तीपुर के बाजितपुर, रूपनारायणपुर बेला, विक्रमपुर बांदे ,हकीमाबाद, बिशनपुर ,सरायरंजन के भगवतपुर, लाटबसेपूरा, वारिसनगर के कुसैया, मनियारपुर, हांसा,पटोरी अंतर्गत अनुमंडल अंतर्गत मोहनपुर के डूमरी दक्षिण , पटोरी के अशरफपुर सुपौल ,हरपुर सैदाबाद, हेतनपुर ,दक्षिणी धमौन और रोसरा में सिंधिया प्रखंड अंतर्गत फुलहारा का भूमि का प्रस्ताव अप्राप्त है. जिसे यथाशीघ्र देने के लिये जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त विद्युत उपकेंद्र के लिये कल्याणपुर के चकमेहसी, मोहिद्दीननगर के महमदीपुर में भूमि उपलब्ध कराने के लिये संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया.

शनिवारीय बैठक में अपलोडिंग शून्य रखने सीओ व थानाध्यक्ष होंगे चिह्नित

राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नवंबर में दिये गये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दाखिल खारिज वादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. इसकी नियमित समीक्षा उच्च स्तर से की जा रही है. अतः ज्यादा लंबित आवेदन वाले अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारियों पर आवश्यक विधि समाप्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त भू- संपदा पोर्टल पर सीओ व थानाध्यक्ष की शनिवार की साप्ताहिक बैठक का प्रतिवेदन अपलोड की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी द्वारा आज की तिथि तक ऐसे अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी जिनकी अपलोडिंग शून्य है, उन्हें चिन्हित कर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. ई -मापी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम एक माह में 20 मापी किया जाना है. यह संख्या न्यूनतम है. इससे अधिक कितना भी मापी किया जा सकता है. इसमें लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार राजस्व कर्मचारियों द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार सीडिंग का स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी. इसको नियमित अनुश्रवण करने के लिए सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा रजनीश कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्णा तथा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचल अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में मौजूद थे. जबकि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें